उत्तर प्रदेश : डीजीपी एच सी अवस्थी हुए सेवानिवृत्त,एडीजी प्रशांत कुमार को सौंपा पदभार

उत्तर प्रदेश : डीजीपी एच सी अवस्थी हुए सेवानिवृत्त,एडीजी प्रशांत कुमार को सौंपा पदभार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी आज सेवानिवृत्त हो गए और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को पदभार सौप दिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद अवस्थी डीजीपी मुख्यालय पहुंचे और एडीजी प्रशांत कुमार को पदभार सौपा। कुमार नए डीजीपी की तैनाती तक

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) हितेश चंद्र अवस्थी आज सेवानिवृत्त हो गए और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार को पदभार सौप दिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद अवस्थी डीजीपी मुख्यालय पहुंचे और एडीजी प्रशांत कुमार को पदभार सौपा। कुमार नए डीजीपी की तैनाती तक जिम्मेदारी संभालते रहेंगे।

डीजीपी मुख्यालय में हाई-टी के बाद सादे समारोह में हितेश चंद्र अवस्थी को विदाई दी गई। विदाई के अवसर पर रैतिक परेड के आयोजन की परंपरा रही है, लेकिन कोविड संक्रमण काल के चलते इस बार ऐसा कोई परंपरागत आयोजन नहीं की गई। अभी राज्य के नए पुलिस मुखिया के नाम की घोषणा का इंतजार है। मुख्यमंत्री जल्द ही नए डीजीपी के नाम का ऐलान कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवस्थी को जीवन की नवीन पारी के लिए शुभकामनाएं दी। टीम-9 की बैठक के दौरान योगी ने कहा कि पुलिस महानिदेशक एचसी अवस्थी 36 वर्षों का कार्यकाल पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो रहे हैं। आईपीएस अधिकारी के रूप में उन्होंने अपनी लंबी सेवावधि के दौरान एक अच्छे नेतृत्वकर्ता, तेज-तर्रार अधिकारी के रूप में देश-प्रदेश की सेवा की है।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

कोविड की विभीषिका के बीच उन्होंने उत्तर प्रदेश पुलिस के मुखिया की महती जिम्मेदारी का निर्वहन किया। इस अवधि में पुलिस के मानवीय पक्ष ने पूरे देश को प्रभावित किया। कोविड प्रबंधन के लिए गठित टीम-9 के महत्वपूर्ण सदस्य के रूप में भी आपकी भूमिका सराहनीय रही।

गौरतलब है कि प्रदेश के नए डीजीपी की रेस में 1987 बैच के आईपीएस मुकल गोयल सबसे आगे है और अगले डीजीपी हो सकते हैं। मुकुल गोयल ने कल शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात भी की थी। दिल्ली में मंगलवार को संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में अगले डीजीपी को लेकर तीन अधिकारियों का पैनल तय कर दिया गया। बैठक में मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी शामिल थे।

डीजीपी की रेस में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1987 बैच के आइपीएस अधिकारी मुकुल गोयल सबसे आगे हैं। इसके अलावा इसी बैच के आइपीएस तथा वर्तमान में डीजी ईओडब्ल्यू डा.आरपी सिंह का नाम है। आयोग के पैनल में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1986 बैच के आइपीएस अधिकारी नासिर कमाल का नाम भी शामिल है।

पुलिस महानिदेशक हितेश चंद्र अवस्थी समेत नौ आइपीएस अधिकारी आज रिटायर हो गये। सेवा से अवकाश ग्रहण करने वाले अधिकारियों में 1985 बैच के आइपीएस अधिकारी डीजीपी अवस्थी के अलावा केंद्रीय केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रेलवे सुरक्षा बल के डीजी पद पर तैनात इसी बैच के अरुण कुमार भी सेवानिवृत्त हो गए। इसके अलावा प्रांतीय पुलिस सेवा से प्रोन्नत हुए सात आइपीएस अधिकारी भी आज रिटायर हो गए।

रिटायर हाेने वाले अधिकारियों में आइजी इंटेलीजेंस जेके शुक्ला, आइजी पुलिस मुख्यालय राजेश पांडेय, निलंबित चल रहे डीआइजी दिनेश चंद्र दुबे, डीआइजी पीटीसी सीतापुर दिलीप कुमार, डीआइजी यूपी पावर कार्पोरेशन साधना गोस्वामी, एसपी विजिलेंस वीरेंद्र कुमार मिश्र और एसपी यूपी-112 माधव प्रसाद वर्मा शामिल हैं। पीपीएस संवर्ग के 12 अधिकारी भी आज सेवानिवृत्त हो गए ।

वार्ता

Recent News

Follow Us