
पुलिस और गौ तस्करों के बीच मुठभेड़ , एक गौ तस्कर गिरफ्तार
संभल – जनपद सम्भल में पुलिस की गौ तस्करो से मुठभेड़ हुई है ,मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 25 हजार का इनामी गौ तस्कर तवारूख़ घायल हुआ है ,3 गौ तस्कर फरार बताये जा रहे है। पुलिस ने घायल इनामी गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है । मुठभेड़ में 1 सिपाही को गौ
संभल – जनपद सम्भल में पुलिस की गौ तस्करो से मुठभेड़ हुई है ,मुठभेड़ में पुलिस की गोली से 25 हजार का इनामी गौ तस्कर तवारूख़ घायल हुआ है ,3 गौ तस्कर फरार बताये जा रहे है। पुलिस ने घायल इनामी गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है ।
मुठभेड़ में 1 सिपाही को गौ तस्कर की गोली से घायल हुआ है , घायल गौ तस्कर और घायल सिपाही को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है , फरार गौ तस्करो की तलाश में पुलिस जंगल में कॉम्बिंग कर रही है।
पुलिस की गौ तस्करो से मुठभेड़ असमौली थाना इलाके के शहवाजपुर- गम्मनपुरा रोड पर हुई है , जिले के एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया, कि पुलिस शहवाजपुर – गम्मनपुरा रोड पर वाहन चैकिंग कर रही थी पुलिस कर्मियों ने चेकिंग के दौरान सामने से आ रही सैंट्रो कार को रोकने की कोशिस की तो कार में सबार गौ तस्करो ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी ,गौ तस्करो की फायरिंग से एक पुलिस कर्मी गोली लगने से घायल हो गया। सिपाही के घायल होने पर पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग शुरू कर दी पुलिस की फायरिंग में गोली लगने एक गौ तस्कर घायल हो गया जबकि कार में सबार 3 पशु तस्कर फरार होने में कामयाव हो गए । पुलिस ने घायल गौ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है ।गिरफ्तार गौ तस्कर 25 हजार का इनामी तवारूख़ बताया जा रहा है i फिलहाल गिरफ्तार गौ तस्कर और घायल सिपाही की इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ,फरार हुए गौ तस्करो की तलाश में पुलिस जंगल में कॉम्बिंग कर रही है ।
रिपोर्ट : सीताराम कुशवाहा