
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेंदुआ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि हरदोई के तेंदुआ गांव के रहने वाले अशोक कुमार (35 वर्ष) ने घर के छत से फांसी
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के मल्लावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम तेंदुआ में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि हरदोई के तेंदुआ गांव के रहने वाले अशोक कुमार (35 वर्ष) ने घर के छत से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और वैधानिक कार्यवाही में जुट गई। तो वही जब घटना के बारे में ग्रामीणों से पूछा गया तो पता चला कि मृतक अविवाहित था और घर में आए दिन कलाई के चलते शायद उसने आत्महत्या कर ली फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर रही है एवं मामले की तफ्तीश कर रही है।
रिपोर्ट : चन्दगीराम मिश्रा