
तालाब के किनारे मिला किशोरी का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बदलापुर कोतवाली इलाके के एक गांव में बुधवार सुबह तालाब के किनारे से गांव की ही एक किशोरी का शव बरामद हुआ। किशोरी का शव उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर मिला। मौके पर शव की स्थिति देखने के बाद आशंका जताई जा रही है कि
जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर के बदलापुर कोतवाली इलाके के एक गांव में बुधवार सुबह तालाब के किनारे से गांव की ही एक किशोरी का शव बरामद हुआ। किशोरी का शव उसके घर से 100 मीटर की दूरी पर मिला। मौके पर शव की स्थिति देखने के बाद आशंका जताई जा रही है कि दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार बुधवार की सुबह पांच बजे शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई है। गांव निवासी एक व्यक्ति की 17 वर्षीय पुत्री घर से मंगलवार की रात बरामदे में सोई थी । रात एक बजे पिता की नींद खुली तो वह बिस्तर से गायब थी। इसे लेकर परिवार में अफरातफरी मच गई। लोग खोजबीन में जुट गए| इसी बीच आज सुबह पांच बजे घर के समीप तालाब के किनारे उसका शव किसी ने देखा। जिसके बाद परिवार के लोग पहुंच गए। मौके पर स्थिति देखने के बाद आशंका जताई जा रही कि दुष्कर्म के बाद हत्या की गई हो।
वार्ता