BIG BREAKING : मुकुल गोयल बनाए गए उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी

BIG BREAKING : मुकुल गोयल बनाए गए उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले काफी दिनों से जद्दोजहद चल रही थी और कई नाम उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी के लिस्ट में शामिल थे। लेकिन आज यह इंतजार खत्म हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की मौजूदगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले काफी दिनों से जद्दोजहद चल रही थी और कई नाम उत्तर प्रदेश के नए डीजीपी के लिस्ट में शामिल थे। लेकिन आज यह इंतजार खत्म हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की मौजूदगी में हुई बैठक में तीन नाम तय किए गए। वही आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी मुकुल गोयल को बनाये जाने के संकेत मिल रहे हैं। आपको बता दें कि मुकुल गोयल 1987 बैच के आईपीएस अफसर है मुकुल गोयल ।

मंगलवार की देर शाम मुकुल गोयल लखनऊ मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे कि तभी से खबरें आना शुरू हो गई थी कि मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश पुलिस के नए डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण कर सकते हैं। आपको बता दें कि मुकुल गोयल समाजवादी पार्टी के शासनकाल में एडीजी कानून व्यवस्था के पद पर रह चुके हैं।

मुकुल गोयल का इन पदों पर रहा कार्यकाल

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

1987 बैच के आईपीएस अफसर मुकुल गोयल मूल रूप से यूपी के मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। मुकुल गोयल आईआईटी दिल्ली से बीटेक हैं और एमबीए भी किया हुआ है। उत्तर प्रदेश में मुकुल गोयल ने अपने कार्यकाल में आजमगढ़ एसपी और वाराणसी गोरखपुर सहारनपुर मेरठ जिलों के एसएसपी भी रह चुके हैं। तो वही मुकुल गोयल बरेली आगरा और कानपुर रेंज के डीआईजी और बरेली जोन के आईजी भी रह चुके हैं। तो वही मुकुल गोयल केंद्र में आइटीबीपी बीएसएफ एनडीआरएफ में भी काम कर चुके हैं।

वहीं सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि उत्तर प्रदेश के डीजीपी की लिस्ट में मुकुल गोयल का नाम सबसे आगे चल रहा है और हो सकता है आज शाम तक इसकी घोषणा भी हो जाए।

Recent News

Follow Us