उमस ने छुड़ाये पसीने,अब बारिश करेगी तरबतर

उमस ने छुड़ाये पसीने,अब बारिश करेगी तरबतर

लखनऊ : राजधानी लखनऊ समेत लगभग समूचा उत्तर प्रदेश उमस भरी गर्मी से बेहाल है हालांकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में बारिश के आसार जताये हैं।लखनऊ, फैजाबाद,गोंडा,कानपुर,उन्नाव और प्रयागराज समेत लगभग समूचे प्रदेश में सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों के शरीर से पसीना धार बांध कर बहा। शहरी इलाकों में चिपचिपी

लखनऊ : राजधानी लखनऊ समेत लगभग समूचा उत्तर प्रदेश उमस भरी गर्मी से बेहाल है हालांकि मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में बारिश के आसार जताये हैं।लखनऊ, फैजाबाद,गोंडा,कानपुर,उन्नाव और प्रयागराज समेत लगभग समूचे प्रदेश में सुबह से लेकर देर शाम तक लोगों के शरीर से पसीना धार बांध कर बहा। शहरी इलाकों में चिपचिपी गर्मी को वाहनों से निकल रहे धुयें और धूल ने और विकराल बना दिया।

डिहाइड्रेशन से बचने के लिये लोगबाग शीतल पेय के स्टालों के इर्द गिर्द मंडराते दिखे वही अस्पतालों और निजी क्लीनिक में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ। कूलर और पंखे की हवा उमस भरी गर्मी से राहत दिलाने के लिये नाकाफी साबित हुयी। उमस के चलते सड़काें पर भीड़भाड़ भी कम ही रही जिसके चलते बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा।
मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में विशेषकर पूर्वी इलाकों में गरज चमक के साथ वर्षा का अनुमान व्यक्त किया है वहीं पश्चिम में इक्का दुक्का क्षेत्रों में बादलों का जमावड़ा लगने के आसार है जिससे लोगों को उमस से फौरी राहत मिल सकती है।

पिछले 24 घंटे में बाराबंकी की फतेहपुर तहसील, खीरी के निघासन,झांसी के गरोठा,सीतापुर के बिसवां,महराजगंज के त्रिमोहनीघाट,और हमीरपुर के राठ में बारिश होने से मौसम खुशनुमा हो गया वहीं प्रयागराज,झांसी और मेरठ मंडल में दिन के तापमान में बढोत्तरी दर्ज की गयी। गोरखपुर,लखनऊ,बरेली,झांसी और आगरा मंडल में तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया।

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

वार्ता

Recent News

Follow Us