
प्रेमी को रात में प्रेमिका से मिलने की सजा मिली मौत
बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को अपनी प्रेमिका से रात्रि में मिलना भारी पड़ गया कुछ यूं हुआ जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। चोर बताकर पुलिस को दी सूचना मिली जानकारी के अनुसार आपको
बांदा : उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में एक प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है। बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक को अपनी प्रेमिका से रात्रि में मिलना भारी पड़ गया कुछ यूं हुआ जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
चोर बताकर पुलिस को दी सूचना
मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बांदा जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत अंबेडकरनगर में अपनी प्रेमिका से रात्रि में मिलना एक प्रेमी को भारी पड़ गया। दरअसल एक युवक का अपने पड़ोस की लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसका विरोध लड़की के घरवालों ने कई बार किया लेकिन लड़की का प्रेमी फिर भी नहीं माना बीती रात प्रेमी जब अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया तो उसके परिजनों ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि उनके घर में चोर घुस आया है। और उन्होंने चोर को पकड़ लिया है। घटना की जानकारी जब पुलिस को मिली तो आनन-फानन में पुलिस घटनास्थल पर पहुंची लेकिन वहां एक युवक का शव पड़ा हुआ था जिसे देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक गई।
आपको बता दें कि बांदा के शहर कोतवाली क्षेत्र के अंबेडकर नगर में बिहार निवासी कार्तिक सोनी पिछले साल अक्टूबर से अपने जीजा के साथ रह रहा था। और वह फेरी लगाकर सामान बेचने का काम करता था। लेकिन लॉकडाउन के बाद वह वापस बिहार चला गया। 25 जून को है वापस बांदा आया और उसी मोहल्ले में वापस रहने लगा। वह जो कार्य पहले करता था। वह दोबारा भी शुरू कर दिया। आपको बता दें कि सोमवार की बीती रात जब मृतक युवक अपनी प्रेमिका से मिलने पहुंचा तो वहां उसके घर वालों ने उसे पकड़ लिया जिसके बाद प्रेमिका के परिजनों ने सुबह 5:00 बजे के आसपास पुलिस को सूचना दी कि उनके घर में चोर घुस आया है और उन्होंने उसे पकड़ लिया है। हालांकि जब पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तो उन्हें छत पर कार्तिक की लाश पड़ी हुई मिली। वही मकान मालिक ने लड़की के परिजनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।