
नदी में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप , जांच में जुटी पुलिस
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के अरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेसहारा में उस वक्त हड़कंप मच गया। घर से गुरुद्वारे के लिए निकले युवक का शव रामगंगा नदी में तैरता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के अरवल थाना क्षेत्र के अंतर्गत बेसहारा में उस वक्त हड़कंप मच गया। घर से गुरुद्वारे के लिए निकले युवक का शव रामगंगा नदी में तैरता मिला। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। आनन-फानन में संबंधित थाना क्षेत्र की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की तफ्तीश में लग गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एवं वैधानिक कार्रवाई में जुट गई। पुलिस तत्परता से मामले के संबंध में जांच कर रही हैं ।
आपको बता दें कि इस घटना के संबंध में हरदोई पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट :- प्रियांशु यादव