भगत सिंह नगर में कोबिड 19 टीकाकरण कैम्प का हुआ आयोजन

भगत सिंह नगर में कोबिड 19 टीकाकरण कैम्प का हुआ आयोजन

नगर अध्यक्ष ने सर्व प्रथम टीका लगवाकर शिविर का किया शुभारंभ कोंच(जालौन)कोरोना संक्रमण से लड़ाई जीतने के लिए स्वास्थ्य बिभाग की टीमों द्वारा जगह जगह कैम्प लगाकर कोबिड 19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोगों को बैक्सीन लगाई जा सके इसी अभियान के तहत दिन सोमवार को मुहल्ला भगत सिंह

नगर अध्यक्ष ने सर्व प्रथम टीका लगवाकर शिविर का किया शुभारंभ


कोंच(जालौन)कोरोना संक्रमण से लड़ाई जीतने के लिए स्वास्थ्य बिभाग की टीमों द्वारा जगह जगह कैम्प लगाकर कोबिड 19 टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक लोगों को बैक्सीन लगाई जा सके इसी अभियान के तहत दिन सोमवार को मुहल्ला भगत सिंह नगर में युवा समाज सेवी रविन्द्र रायकवार के निबास पर बैक्सीनेसन कैम्प का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ उपजिलाधिकारी अशोक कुमार कोतवाल वलिराज शाही और भा ज पा नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया और नगर अध्यक्ष सुनील लोहिया ने सर्व प्रथम टीका लगवाया इस दौरान भा ज पा नगर अध्यक्ष ने बोलते हुए कहा कि कोरोना वायरस से पूरा देश परेशान रहा है और हमें इससे जंग जीतनी है तो ऐसे में लगे इस बैक्सीनेसन कैम्प में आकर बैक्सीन अवश्य लगवाएं जिससे कोरोना जैसी महामारी से जंग जीती जा सके इस अवसर पर स्वास्थ्य बिभाग से आयी टीम में डॉ मंगलाचरण बाजपेयी के नेतृत्व में स्टाफ नर्स छाया देवी ए एन एम प्रतिभा पटेल आशा वहू सुशीला देवी राजस्व कर्मी संग्रह अमीन चन्द्र प्रकाश गुप्ता सहित केशव बबेले रायकवार सेवा समिति के अध्यक्ष गोकुल रायकवार सम्मलित रहे शिविर में 45 प्लस आयु के 50 लोगों को कोरोना की डोज दी गयी।

Recent News

Follow Us