सभाषद के आवास पर लगाया गया बैक्सीनेशन शिविर

सभाषद के आवास पर लगाया गया  बैक्सीनेशन शिविर

कोंच(जालौन)मुहल्ला जबाहर नगर नईबस्ती स्थित सभाषद रविकांत कुशवाहा के आवास पर दिन सोमवार को स्वास्थ्य बिभाग से आई टीम में डॉ राजेश निरंजन, एएनएम पूनम लाक्ष्यकर ,स्टाफ नर्स रचना गौतम , फालेरिया बिभाग से मैथिली प्रभाकर द्वारा 45 प्लस के 50 लोगों को बैक्सीन की डोज दी गयी यहां पर लोगों की बैक्सीन लगबाने की

कोंच(जालौन)मुहल्ला जबाहर नगर नईबस्ती स्थित सभाषद रविकांत कुशवाहा के आवास पर दिन सोमवार को स्वास्थ्य बिभाग से आई टीम में डॉ राजेश निरंजन, एएनएम पूनम लाक्ष्यकर ,स्टाफ नर्स रचना गौतम , फालेरिया बिभाग से मैथिली प्रभाकर द्वारा 45 प्लस के 50 लोगों को बैक्सीन की डोज दी गयी यहां पर लोगों की बैक्सीन लगबाने की उत्सुकता देखी गयी जिसके कारण बैक्सीन के सापेक्ष बैक्सीन लगबाने बालों की तादाद ज्यादा हो गयी और बैक्सीन से 50 लोगों को ही दी जा सकी । जिसके कारण लगभग आधा सैकड़ा लोग मायूस होकर घरों को लौट गए। इस दौरान सभाषद बादाम सिंह कुशवाहा,भाजपा नगर महामंत्री ओपी कुशबाहा, बलराम कुशबाहा आदि रहे।

Recent News

Follow Us