
भाजयुमो के नगर मंत्री ने युवाओं से की बैक्सीन लगबाने की अपील
कोंच। सरकार द्वारा जारी निशुल्क वैक्सीन लगाई जारी है ये वैक्सीन आपके एवं आपके परिवार के लिए पूरी तरह सुरक्षित है किसी के बहकावे न आए आप सभी लोग टीका अवश्य लगवाए और इस महामारी को हराए इस दौरान युवा नेता सौरभ पुरवार ने युवाओं से भी आग्रह किया है कि 18+ के भी लोग
कोंच। सरकार द्वारा जारी निशुल्क वैक्सीन लगाई जारी है ये वैक्सीन आपके एवं आपके परिवार के लिए पूरी तरह सुरक्षित है किसी के बहकावे न आए आप सभी लोग टीका अवश्य लगवाए और इस महामारी को हराए इस दौरान युवा नेता सौरभ पुरवार ने युवाओं से भी आग्रह किया है कि 18+ के भी लोग जागरूक हो और स्वास्थ्य समुदाय केंद्र जाकर टीका जरूर लगवाए अपनी अपनी बारी आने टीका लगवाए। इस टीका वैक्सीन में कही कोई दिक्कत नही है। आपकी सुरक्षा परिवार को सुरक्षा के लिए पूरी तरह सुरक्षित है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपील की जा रही है कि आप सभी लोग टीका जरूर लगवाए स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह आप लोगो की सेवा में तत्पर है हर मुहल्ले में टीका के कैंप लगाए जा रहे है टीका केंद्र जाकर टीका लगवा सकते है इस महामारी को दूर भगाए।