
टि्वटर की खबर का शिकार हुआ अस्पताल , खबर के चलते ही बिना जांच के अस्पताल किया सीज
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के बिलग्राम में एक अस्पताल फर्जी खबर का शिकार हो गया। आपको बता दें कि ट्विटर पर खबर के चलते ही उप जिलाधिकारी बिलग्राम ने बिना तथ्यों को समझे अस्पताल को सीज कर दिया। जबकि मृतका के परिजनों ने अस्पताल पर लगाए गए आरोपों के तथ्यों को सिरे
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद के बिलग्राम में एक अस्पताल फर्जी खबर का शिकार हो गया। आपको बता दें कि ट्विटर पर खबर के चलते ही उप जिलाधिकारी बिलग्राम ने बिना तथ्यों को समझे अस्पताल को सीज कर दिया। जबकि मृतका के परिजनों ने अस्पताल पर लगाए गए आरोपों के तथ्यों को सिरे से खारिज कर दिया।
आपको बता दें कि हरदोई जनपद के बिलग्राम में एल.वाई.एफ केयर अस्पताल ट्विटर पर चली फर्जी खबर का शिकार हो गया खबर के चलते ही प्रशासन एक्टिव हुआ और बिना जांच किए अस्पताल को सीज कर दिया। फर्जी खबर और हॉस्पिटल के सीज होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। फर्जी खबर में अस्पताल पर आरोप लगाया गया था कि जच्चा बच्चा की गलत इंजेक्शन लगाने से मौत हो गई।
बताया गया कि ग्राम नोखे पुरवा के बबलू की पत्नी पुष्पा की मौत का मामले से हड़कंप मच गया। तो वही मृतका के इलाज संबंधित अस्पताल में नही होने की बात उसके परिजनों ने बतायी। नगर के बिलग्राम बाइपास स्थित एल वाई लाइफ केयर हॉस्पिटल की खबर कुछ लोगो ने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट कर दीं गयी। जिसमे बताया गया कि अस्पताल में नोखेपुरवा निवासी पुष्पा को प्रसव के लिए उक्त हॉस्पिटल में 16 जून को भर्ती की गई व गलत इंजेक्शन से जच्चा बच्चा की मौत ही गयी। मृतका के पति बबलू व ससुर सुरेश ने बताया कि मेरी बहु परेशान थी। जिसको लेकर सरकारी अस्पताल ले गया लेकिन परेशानी ज्यादा होने के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलग्राम में भर्ती न कराकर सीधे जिला पर बड़े अस्पताल लेकर गया जंहा पंहुचने पर मेरी बहु पुष्पा ने भर्ती होने से पहले ही दम तोड़ दिया। उसके पश्चात उसे वापस लेकर हिन्दू रीति रिवाज से उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पुष्पा के पति बबलू ने बताया कि मेरी पत्नी की मौत बिलग्राम के प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत होने की बात सरासर झूठ है। हॉस्पिटल के प्रबंधक आबिद ने भी बताया इस नाम का मरीज मेरे हॉस्पिटल में आया ही नही। लेकिन कुछ तथाकथित लोगो ने रंजिशन मुझे व मेरे हॉस्पिटल को बदनाम करने का षणयंत्र किया।
रिपोर्ट – चंदगीराम मिश्रा