
अंतर्जनपदीय 25 हजार का इनामिया तेल चोर गिरफ्तार
कौशांबी। बरौनी इंडिया आयल कारपोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन से पाइप काटकर तेल चोरी करने वाले गिरोह के वांछित अंतर्जनपदीय 25,000 इनामीया बदमाश को पुलिस ने अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड बरौनी पाइप लाइन से 5 माह पहले कोखराज थाना
कौशांबी। बरौनी इंडिया आयल कारपोरेशन लिमिटेड की पाइप लाइन से पाइप काटकर तेल चोरी करने वाले गिरोह के वांछित अंतर्जनपदीय 25,000 इनामीया बदमाश को पुलिस ने अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस अधीक्षक राधेश्याम विश्वकर्मा ने बताया कि इंडियन आयल कारपोरेशन लिमिटेड बरौनी पाइप लाइन से 5 माह पहले कोखराज थाना क्षेत्र के गोरीयों के पास 14 जनवरी को बरौनी पाइपलाइन में छेद बनाकर 14000 लीटर तेल चोरी किया गया था। गिरोह के लगभग 7 अभियुक्त तेल व पाइप चोरी करने के सामान व टैंकर सहित गिरफ्तार कर जेल भेजे गए थे। जबकि दिबियापुर जिला अवरैया के रहने वाला अभियुक्त विकल् उर्फ लोकेन्द्र तिवारी पुत्र श्री कांत तिवारी निवासी सोधेमऊ थाना दिबियापुर को पुलिस ने लोहरा मोड़ से अवैध तमंचा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसओजी प्रभारी संजय गुप्ता व उनकी टीम तथा कोखराज थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार राय वा उनके अधीनस्थ कर्मचारियों को लगाया गया था। सभी लोगों ने गश्त के दौरान लोहरा मोड़ से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त तेल टैंकर चालक है तेल चोरी करके अपने घर पर 60 रुपए प्रति लीटर नागरिकों को तेल बेच कर धन कमाने का काम करता था। इससे पहले चरवा तथा कानपुर देहात के नरवल में तेल चोरी में अभियुक्त पकड़ा गया है।
ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित
कौशांबी नेवादा ब्लाक के ग्राम पंचायत अधिकारी को जिला पंचायत राज अधिकारी ने निलंबित कर दिया है उन पर शासन की योजनाओं के कार्यों में लापरवाही कार्यो में उदासीनता का आरोप है ग्राम पंचायत अधिकारी को निलंबित किए जाने के बाद विभाग में हड़कंप मच गया है डीपीआरओ ने ग्राम पंचायत अधिकारी शशांक शुक्ला को निलंबित किया है इन पर वैक्सीननेशन में सहयोग न करने का आरोप है अधिकारियों के आदेशों को यह नही मानते थे ग्राम पंचायत अधिकारी की मठाधीशी कार्यों में लापरवाही तानाशाही की लगातार शिकायतें मिल रही थी जिस पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने मामले की जांच कराई और जांच में मामला सही पाये जाने के बाद इन्हें निलम्बित किये जाने की कार्यवाही हुई है
गड्ढा खोदने से मना करने पर दबंगो ने देवरानी जेठानी को पीटा
कौशाम्बी सराय अकिल थाना क्षेत्र के कनैली चौकी अंतर्गत ग्राम मुलायमपुर निवासिनी कलावती पत्नी धर्मराज ने शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया कि ग्राम के ही विजयी पुत्र अयोध्या प्रसाद प्रजापति जो कि काफी दबंग और झगडेलू किस्म का ब्यक्ति है।विजयी अपने गाँव के खलिहान की जामीन से जे सी बी द्वारा मिट्टी निकलवा रहा था।जहाँ मिट्टी निकल रही थी वही पर बगल में प्रार्थिनी की देवरानी कांति देवी पत्नी रामराज भैस बांधती है।दोनों ने मिट्टी निकलने से मना किया और कहा कि बगल में गड्ढा होने के कारण हमारी भैस गिर सकती है जिसके कारण उसकी मृत्यु भी हो सकती है।इतने में दबंग ने अपने घर वालो के साथ मिलकर देवरानी जेठानी को पिट दिया।और जाति सूचक गाली देते हुए भाग गए।जिसकी शिकायती पत्र सराय अकिल थाने में दी गई है पुलिस घटना की जांच कर रही है
5 ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों की भाजपा ने घोषित की सूची
कौशाम्बी भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख पद को लेकर कमर कस ली है कई प्रत्याशियों के पिछले दरवाजे से भाजपा में शामिल होने के अटकलों पर विराम लग गया है तीन ब्लॉक चायल, नेवादा, सरसवां को छोड़ कर मंझनपुर कौशाम्बी सिराथू कड़ा मूरतगंज पांच ब्लाकों के प्रत्याशियों की सूची भाजपा ने जारी कर दी है भाजपा ने कड़ा ब्लॉक क्षेत्र से कौशल्या तिवारी को प्रत्याशी घोषित किया है कौशल्या के पति अभी तक समाजवादी पार्टी में शामिल थे कौशांबी बिकास खण्ड से भाजपा ने मालती देवी को ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी घोषित किया है यह भी भाजपा के लिए आयातित प्रत्याशी होंगी मंझनपुर विकासखंड से सरला राय को मूरतगंज विकासखंड क्षेत्र से शिव मूरत को भाजपा ने ब्लॉक पूर्व प्रत्याशी घोषित किया है वही पार्टी ने सिराथू विकासखंड से सीटू मौर्या को प्रत्याशी घोषित किया है लव-कुश मौर्या इसके पहले जनसत्ता दल में शामिल थे जनसत्ता दल के नेता की पत्नी को भाजपा ने ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी घोषित किया है जिले के तीन अन्य विकास खंड क्षेत्र में भाजपा को ब्लॉक प्रमुख के प्रत्याशी नहीं मिल सके हैं जिससे तीन ब्लाक में प्रमुख पद के प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हो सकी है।
बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने ताली थाली बजाकर किया प्रदर्शन!
युवा, एनएसयूआई, मानवाधिकार, किसान, अल्पसंख्यक, सोशल मीडिया, अनुसूचित जाति के पदाधिकारियों ने लिया हिस्सा
कौशाम्बी में भारतीय जनता पार्टी नीत केंद्र एवं राज्य सरकार की गलत नीतियों का खामियाजा अब देश की और प्रदेश की जनता को भुगतना पड़ रहा है। स्थिति यह है कि बढे पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्य व खाद्य पदार्थों के बड़े मूल्य ने लोगों को भुखमरी के कगार पर धकेल दिया है। सरकार लोगों को सहयोग करने का स्थान पर उनका आर्थिक शोषण अपने पूंजीपति उद्योगपतियों को लाभ पहुंचाने की नीयत से किया जा रहा है। इसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी और फ्रंटल संगठनों के सहयोग से जनपद के तीनों तहसीलों के मुख्यालयों पर सरकार के विरोध में कांग्रेसियों ने ताली ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश यूनिट के आवाहन पर बुधवार को जिले की तीनों तहसीलों में कांग्रेसी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा ताली ताली बजाकर बढ़ी हुई महंगाई के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया गया। मंझनपुर तहसील परिसर में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष अमित द्विवेदी आजाद, मानवाधिकार कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, अनुसूचित जाति कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद चौधरी, सोशल मीडिया के जिलाध्यक्ष इज़हार अब्बास,प्रयागराज विश्वविद्यालय के इकाई अध्यक्ष अभिषेक द्विवेदी की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। यहां मौजूद पार्टी के लोगों ने ताली थाली बजा कर सरकार का विरोध किया। इस मौके पर बोलते हुए पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा की यह सरकार ताली और थाली की आवाज को भी पहचानती है, इसलिए अपनी आवाज को जनता की आवाज को सरकार तक पहुंचाने के लिए ताली और खाली प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। इसी तरह सिराथू तहसील परिसर में युवक कांग्रेस जिलाध्यक्ष अंकुर शुक्ला व अल्पसंख्यक कांग्रेस जिलाध्यक्ष तमजीद की अगुवाई में धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया तो चायल तहसील परिसर में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रजनीश पांडे की धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर प्रमुख रूप से अरुण विद्यार्थी, वेद प्रकाश पाण्डेय सत्यार्थी, डॉ मुमताज सिद्दीकी, विवेक मिश्रा माइकल, कौशलेश द्विवेदी, विनय पासी, भारत गौतम, राजू कुशवाहा, असगर मदनी, रामेन्द्र निषाद, मंजीत कैथवास, राम कुमार, मो सैफ, सौरभ कुशवाहा, अफ़न, संस्कार पाण्डेय, राम प्रकाश, नरेंद्र सिंह, बृजेश पाण्डेय, भागीरथी पटेल, राजकुमार, गुलाम, मुन्ना, वीरेन्द्र कुमार, सचिन साहू, राजकुमार गौतम के साथ बड़ी संख्या में कांग्रेसी तीनों तहसील परिसर में मौजूद रहे।
जन जन की यही पुकार जन अधिकार अबकी बार
कौशाम्बी जन अधिकार पार्टी का जनसंपर्क अभियान मंझनपुर विधानसभा 252 के देवरा ग्राम सभा में बृहद रूप से किया गया देवरा गांव में बृहद जनसंपर्क अभियान के तहत बैठक कर जन अधिकार पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता विजय मौर्य एवं समाजसेवी हिमांचल मौर्य के नेतृत्व में बाबू सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में 2022 विधानसभा उत्तर प्रदेश के चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल कर शोषित पिछड़े वंचित समाज को उनका हक व सम्मान दिलाये जाने की अपील की गई जनसंपर्क के दौरान जन अधिकार पार्टी के जुझारू कार्यकर्ता विजय मौर्य ने कहा कि चलो बूथ की ओर कार्यक्रम गांव गांव चला कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ा जाए एवं मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग की भावना रखकर कार्यकर्ता संगठन के सदस्य युवाओं और किसान साथियों को संगठन के मूल उद्देश्यों की जानकारी देते हुए संगठन को मजबूत करने का काम करें बैठक के दौरान शंकर सोनी ,महेश सरोज ,रोशन लाल गुप्ता, राहुल प्रजापति विजेंद्र श्रीवास्तव मनोज मौर्य , सुनील मौर्य, छोटे लाल गौतम, राजेश चौरसिया ,बबलू प्रजापति ,मिथिलेश गुप्ता ,आशीष जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे बैठक के दौरान देवरा गांव का बूथ गठन किया गया अजय मौर्य को बूथ अध्यक्ष व राजेश चौरसिया को नियुक्त किया गया।
रिपोर्ट श्रीकांत यादव