अव्यवस्थाओं का शिकार है सीडीपीओ कार्यालय सरसवाँ

अव्यवस्थाओं का शिकार है सीडीपीओ कार्यालय सरसवाँ

कौशांबी:- तहसील मंझनपुर क्षेत्र के सरसवाँ ब्लॉक परिसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय स्थापित है आज तक उस कार्यालय में न तो विद्युत कनेक्शन है नहीं है जिससे लोग इस भीषण गर्मी में बिना पंखे के कार्यालय में काम करते हैं।शौचालय तो बना है लेकिन पानी की व्यवस्था न होने के कारण वहां के स्टाफ

कौशांबी:- तहसील मंझनपुर क्षेत्र के सरसवाँ ब्लॉक परिसर पर बाल विकास परियोजना कार्यालय स्थापित है आज तक उस कार्यालय में न तो विद्युत कनेक्शन है नहीं है जिससे लोग इस भीषण गर्मी में बिना पंखे के कार्यालय में काम करते हैं।
शौचालय तो बना है लेकिन पानी की व्यवस्था न होने के कारण वहां के स्टाफ द्वारा शौचालय का प्रयोग करने में असमर्थ है।
कार्यालय के सामने लगा हैंडपंप लगभग 3 वर्षों से खराब पड़ा हुआ है जिससे क्षेत्र से आने वाली आंगनबाड़ी व सहायिका व कार्यालय के स्टाफ को पानी पीने के लिए दिक्कत होती है।
इस संबंध में सीडीपीओ सरसवाँ कृष्ण कुमार शुक्ला से बातचीत की गई उन्होंने बताया कि हैंड पंप बनवाने के लिए खंड विकास अधिकारी सरसवाँ को एक पत्र के माध्यम से अवगत कराया जाएगा इसके अलावा जो भी अव्यवस्था है उसको तत्काल आगे कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट श्रीकांत यादव कौशाम्बी

Recent News

Follow Us