दो शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

दो शातिर वाहन चोर चढ़े पुलिस के हत्थे

संभल : संभल में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्र अधिकारी राकेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल के कुशल नेतृत्व में जनपद संभल में कानून व्यवस्था अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए गए वांछित अपराधी अभियान के तहत आज मोहम्मद नसीम खान

संभल : संभल में पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र व अपर पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार जायसवाल के कुशल निर्देशन तथा क्षेत्र अधिकारी राकेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक विद्युत गोयल के कुशल नेतृत्व में जनपद संभल में कानून व्यवस्था अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाए गए वांछित अपराधी अभियान के तहत आज मोहम्मद नसीम खान मैं हमराह पुलिस टीम के साथ वांछित अपराधी वह तलाश मैं संग्दी व्यक्ति के दौरान मुखबिर की सूचना पर केसरपुर तिराहा से अपराधी देवेंद्र को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्त से बरामद किए गए टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल बिना नंबर
सुनहरे रंग की सोनाटा कंपनी की कलाई घड़ी एक पीली धातु का माथे का टीका व 3500 रुपए तथा अव्यक्त देवेंदर उपरोक्त से 20100 रुपए एक.विवो कंपनी का मोबाइल एक मास्टर चाबी एक प्लास्टिक की पन्नी जिस पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश लिखा जिसके अंदर एक पासबुक जिस पर बिल अंकित है ब एक रजिस्टर रंग नीला सफेद व एक रजिस्टर

पूछताछ में बताया कि दोनों अभियुक्तों द्वारा संयुक्त रूप से यह स्वीकार किया गया है कि अपनी जरूरत को पूरा करने के लिए सड़क मार्ग पर आने जाने वाले लोगों को लूटपाट जनपद व आसपास के विभिन्न स्थानों से वाहनों की चोरी करते थे और लूटपाट व चोरी आदि से जो पैसा मिलता था उसे आप अपने बांट लेते थे उन्होंने यह भी बताया कि इनके द्वारा चोरी किए गए सोनाटा घड़ी रजिस्टर पासबुक व मोहर को हम दोनों ने मिलकर बबराला गमा मार्ग पर स्थित राधा स्वामी सत्संग ब्यास से कुछ दूर पहले मोटरसाइकिल पर बैठी एक महिला का हैंडबैग लूटा था जिसमें उक्त सामान के अतिरिक्त कुछ रुपए तथा एक अदर मोबाइल सैमसंग का निकला था माथे का टीका 3500 रुपए हम दोनों ने लूटे थे अव्यक्त देवेंद्र से बरामद 20100 रुपए के बारे में दोनों से पूछा गया तो बताया कि हम दोनों ने अपने साथियों के साथ मिलकर इसी वर्ष महा फरवरी में ग्राम खिरनी बरेली के बीच से थाना हयातनगर क्षेत्र से रोड के किनारे खड़ी मोटरसाइकिल में को चुराया था

जिसमें कुल ₹78000 मोबाइल मिला था मोबाइल को हमने रास्ते में फेंक दिया था हमने रुपए आपस में बांट लिए थे साहब हम लोग अक्सर आते जाते लोगों से मोटरसाइकिल वाहन चोरी कर लेते हैं इसी से हम उनके लॉक खोल यह मास्टर चाबी है एक कार दुपहिया वाहनों को भी टी पॉइंट से करीब 1 किलोमीटर जाने वाले बांध के नीचे गंगा की पटरी में पटेल की आड़ से छुपा कर रखा गया है अब व्यक्तियों द्वारा खड़ी पटेल की आड़ में छिपाकर रखी गई एक कार व विभिन्न कंपनियों की 5 मोटरसाइकिल
को बरामद किया गया है गिरफ्तार अभियुक्त के लोकेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम शंकरपुर थाना हयातनगर जनपद संभल
देवेंद्र पुत्र ताराचंद निवासी थाना हयातनगर जनपद संभल

रिपोर्ट : सीताराम कुशवाहा

Recent News

Follow Us