
तनाव के चलते युवक ने फांसी लगाकर दी जान
Updated By Newskranti
On
बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के देहात कोतवाली इलके में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के नगर गांव निवासी किशन यादव का 25 वर्षीय पुत्र परशु काफी दिन से तनाव में चल रहा था। वह घर से बाहर भी कम
बहराइच : उत्तर प्रदेश में बहराइच ज़िले के देहात कोतवाली इलके में रविवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि देहात कोतवाली क्षेत्र के नगर गांव निवासी किशन यादव का 25 वर्षीय पुत्र परशु काफी दिन से तनाव में चल रहा था। वह घर से बाहर भी कम ही निकलता था। आज उसने कमरे में फांसी लगा ली,जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पर देहात कोतवाल प्रभाारी समर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
वार्ता