
चोरों ने प्रोफेसर के घर किया लाखों पर हाथ साफ
कानपुर : कानपुर प्रशासन कितने भी दावे करें कि प्रशासन सख्त है। लेकिन वास्तविक हकीकत कुछ और है कानपुर में बेखौफ चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। चोरों ने प्रोफेसर के बंद कर को निशाना बनाकर लाखों रुपए की चपत लगा दी। कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर से बाहर गए
कानपुर : कानपुर प्रशासन कितने भी दावे करें कि प्रशासन सख्त है। लेकिन वास्तविक हकीकत कुछ और है कानपुर में बेखौफ चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। चोरों ने प्रोफेसर के बंद कर को निशाना बनाकर लाखों रुपए की चपत लगा दी। कानपुर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत घर से बाहर गए प्रोफेसर के घर पर चोरों ने धावा बोल दिया और लाखों रुपए की चपत लगा दी। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि लगभग 12 लाख की चोरी का अनुमान लगाया जा रहा है। आपको बता दें कि प्रोफेसर अपनी सास की मृत्यु हो जाने पर परिवार के साथ हमीरपुर गए हुए थे कि तभी चोरों ने उनके घर पर हाथ साफ कर दिया।
इस घटना पर पुलिस का कहना है कि प्रकरण में थाना कल्यानपुर अभियोग पंजीकृत है, विवेचना की जा रही है। शीघ्र ही घटना का अनावरण कर विधिक कार्यवाही की जायेगी।