
जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा की जीत , अनुरागी बने जिला पंचायत अध्यक्ष
जालौन:- जिला पंचायत अध्यक्ष का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने एकतरफा जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस-सपा समर्थित प्रत्याशी उर्मिला सोनकर खाबरी को 12 मतों से हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा किया है। यह दूसरा मौका है, जब पूर्व सांसद डॉ घनश्याम अनुरागी जिला
जालौन:- जिला पंचायत अध्यक्ष का परिणाम घोषित हो गया है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद घनश्याम अनुरागी ने एकतरफा जीत हासिल की है। उन्होंने कांग्रेस-सपा समर्थित प्रत्याशी उर्मिला सोनकर खाबरी को 12 मतों से हराकर जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर कब्जा किया है। यह दूसरा मौका है, जब पूर्व सांसद डॉ घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष बने हैं। इससे पहले वह हमीरपुर जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष रह चुके हैं।
आज जालौन के उरई स्थित कलेक्ट्रेट में जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए मतदान होना था। सुबह 11 बजे से 3 बजे तक जिलाधिकारी कार्यालय में 25 जिला पंचायत सदस्यों में 24 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। 1 सदस्य अनुपस्थित रहने के कारण उनका मत नहीं पड़ सका। यह चुनाव भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद डॉ धनश्याम अनुरागी और कांग्रेस-सपा की संयुक्त प्रत्याशी उर्मिला सोनकर खाबरी के बीच था। मतदान होने के बाद 3 बजे से मतगणना शुरु की गई। 24 मतों में 18 मत पूर्व सांसद भाजपा प्रत्याशी डॉ घनश्याम अनुरागी के पक्ष में पड़े, जबकि कांग्रेस-सपा की संयुक्त प्रत्याशी उर्मिला सोनकर के पक्ष में मात्र 6 मत पड़े।
जिस कारण भाजपा प्रत्याशी अनुरागी ने 12 मतों से जीत हासिल करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा जमाया। यह पहला मौका नहीं है, जब पूर्व सांसद डॉ घनश्याम अनुरागी जिला पंचायत अध्यक्ष बने हो, इससे पहले वह हमीरपुर जनपद के 2000 से लेकर 2005 तक के जिला पंचायत अध्यक्ष रहे हैं, बाद में उन्होंने अपना निवास जालौन में बना लिया था, जहां से वह 2009 में समाजवादी पार्टी से चुनाव लड़ कर लोकसभा सदस्य बने थे। डॉ घनश्याम अनुरागी की जीत की घोषणा जालौन की जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने की है, जिन्हें उन्होंने प्रमाण पत्र भी दिया है।
रिपोर्ट : नवीन कुशवाहा