दिल्ली जा रहे दंपती के बैग से उड़ाए लाखो के आभूषण

दिल्ली जा रहे दंपती के बैग से उड़ाए लाखो के आभूषण

मथुरा :- वृन्दावन जहा अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम हो रही है वृन्दावन पुलिस, दिनों दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। अपराधियो ने पुलिस की बेचैनियां बढ़ा दी है, वही दूसरी और मथुरा पुलिस अपराध को खत्म करने की बात कहती है, वही दूसरी और अपराध और अपराधियों के

मथुरा :- वृन्दावन जहा अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम हो रही है वृन्दावन पुलिस, दिनों दिन अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। अपराधियो ने पुलिस की बेचैनियां बढ़ा दी है, वही दूसरी और मथुरा पुलिस अपराध को खत्म करने की बात कहती है,

वही दूसरी और अपराध और अपराधियों के सामने बौना साबित हो रही है मथुरा पुलिस,
ऐसा ही एक वाक्या सामने आया है ,
दिल्ली जाने के इंतजार में सड़क किनारे यात्रियों को कार सवारों ने भाड़ा तय कर कार में बैठा लिया और लाखों की चपत लगाने के बाद कार से उतारकर फरार हो गए दिनदहाड़े हुई घटना जैत पुलिस चौकी क्षेत्र की है।
दिल्ली निवासी अंकेश शर्मा ने बताया कि वह अपनी पत्नी रूबी शर्मा और साली क्षमा शर्मा एवं बच्चों के साथ आगरा में साले की शादी में शामिल होने के बाद वृन्दावन दर्शन करके दिल्ली वापस जाने के लिए छटीकरा स्थित पुल के समीप किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे,
इसी दौरान एक ग्रे कलर की इको कार वहां आकर रुकी जिसमें 3 पुरुष दो महिला एक बच्चा पहले से बैठे हुए थे।

चालाक ने डेढ़ सौ रुपए प्रति सवारी कहकर उन्हें कार में बिठा लिया वे लोग कार में बैठकर जैत के समीप पहुंचे ही थे तभी कार चालक ने आरटीओ का बहाना करके उन्हें उतार दिया। कार से उतरने के बाद परिजनों को जब शक हुआ तो उन्होंने अपना बैग चेक किया तो उनके होश उड़ गए बैग में रखे लाखों रुपए के सोने के आभूषण गायब थे। पीड़ित दंपति ने कार सवार की कई जगह तलाश की लेकिन जब तक वह गायब हो चुका था । पीड़ित द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस ने कुछ दूरी तक गाड़ी सवार लुटेरों की तलाश की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

रिपोर्ट : राहुल ठाकुर

Recent News

Follow Us