नाबालिक को बनाया हवस का शिकार , आरोपी गिरफ्तार

नाबालिक को बनाया हवस का शिकार , आरोपी गिरफ्तार

जालौन : जनपद जालौन के बाबई गांव में एक घिनौनी वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को बाबई निवासी एक नाबालिग को गांव के ही वर्तमान प्रधान के छोटे भाई ने नाबालिग लड़के को खेतों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब घटना की जानकारी

जालौन : जनपद जालौन के बाबई गांव में एक घिनौनी वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि बीते दिन शुक्रवार को बाबई निवासी एक नाबालिग को गांव के ही वर्तमान प्रधान के छोटे भाई ने नाबालिग लड़के को खेतों में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। जब घटना की जानकारी पीड़ित के परिजनों को भी उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन सक्रिय हुआ और तुरंत मेडिकल के लिए भेजा। जहां उसका डीएनए एवं उपचार किया गया। मेडिकल के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।


घटना के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा एवं हमराही एवं कॉन्स्टेबल प्रकरण के सामने आने के बाद सक्रिय हुए और आरोपी की तलाश में लग गए। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी कि पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि आरोपी चुर्खी रोड पर स्थित एक मजार के पास होने की सूचना मिली पुलिस तुरंत एक्शन में आई और दल बल के साथ आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए निकल पड़ी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को वहां से गिरफ्तार किया और थाने ले आई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को जेल भेज दिया।

रिपोर्ट : पुष्पेंद्र सिंह

Recent News

Follow Us