प्रेमिका के पिता ने बेटी व उसके प्रेमी को गोली मरकर उतारा मौत के घाट

प्रेमिका के पिता ने बेटी व उसके प्रेमी को गोली मरकर उतारा मौत के घाट

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में आनर किलिंग की एक घटना में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि खरखौदा क्षेत्र के गांव बधौली निवासी 18 वर्षीय आरिफ का पड़ोस की रहने वाली अपने ही धर्म की एक किशोरी से

मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ में आनर किलिंग की एक घटना में एक व्यक्ति ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। पुलिस ने शनिवार को बताया कि खरखौदा क्षेत्र के गांव बधौली निवासी 18 वर्षीय आरिफ का पड़ोस की रहने वाली अपने ही धर्म की एक किशोरी से पिछले कुछ माह से प्रेम प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार रात आरिफ के मस्जिद से नमाज पढ़कर वापस लौटने के दौरान छत पर खड़ी प्रेमिका से उसकी इशारे बाजी होने लगी।

यह देखकर किशोरी का पिता तौसीन आपे से बाहर हो गया और तमंचे से चार गोलियां आरिफ को मारीं और फिर घर जाकर बेटी को दो गोलियां मार दीं, जिससे दोनों की ही मृत्यु हो गई। सरेआम इस वारदात को अंजाम देने से गांव में भगदड़ मच गई और किसी ने भी हत्यारे को पकड़ने की हिम्मत नहीं की। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो किशोरी जिंदा थी और उसने पिता के विरुद्ध बयान दिया जिस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और बाद में उसने अपना जुर्म भी कुबूल कर लिया। पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया है।

वार्ता

Also Read यातायात माह में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से ASG EYE HOSPITALS की टीम ने किया निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

Recent News

Follow Us