
पुलिस ने फिर दो अभियुक्तों को बाघ के खाल के साथ किया गिरफ्तार
रूपईडीहा(बहराइच)। भारत के मित्र राष्ट नेपाल बांके पुलिस ने फिर बाघ की खाल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बांके पुलिस ने गुरुवार दोपहर मेललेख गांवपालिका-3 के डम्वर बुढा 27 वर्ष व रामारोशन गांवपालिका-5 के नन्दु बुढा 35 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । बांके एसपी श्याम कृष्ण अधिकारी
रूपईडीहा(बहराइच)। भारत के मित्र राष्ट नेपाल बांके पुलिस ने फिर बाघ की खाल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बांके पुलिस ने गुरुवार दोपहर मेललेख गांवपालिका-3 के डम्वर बुढा 27 वर्ष व रामारोशन गांवपालिका-5 के नन्दु बुढा 35 वर्ष को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । बांके एसपी श्याम कृष्ण अधिकारी के मुताबिक खाल के साथ पकड़े गए अभियुक्तों को बैजनाथ गांवपालिका-4, तिलकपुर से गिरफ्तार किया गया है ।
जिला पुलिस कार्यालय से निरीक्षक रवींद्र खनाल के नेतृत्व में सूचना के आधार पर एक टीम गठित की गई थी जिसके द्वारा बाघ की खाल को ले जाते समय दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । एसपी अधिकारी ने कहा कि ये भी कहा कि इससे पहले कुसुम से दो लोगों को बाघ की खाल के साथ गिरफ्तारी की किया गया था । बाघ की खाल की तस्करी का मामला दो बार प्रकाश में आ चुका है इसीलिए पकड़े गए लोगों से सघनता से पूछताछ की जा रही है । पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ राष्ट्रीय उद्यान और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम के तहत मुकदमा चलाया जाएगा।
रिपोर्ट : रईस