
बेखौफ दबंगों ने मजदूर को पीटा , पीड़ित ने पुलिस से लगाई मदद की जाए
हरदोई : मजदूरी करने जा रहा मजदूर को दबंगों ने रास्ते में पीटा बताते चलें कि ग्राम इब्राहिमपुर निवासी रविंद्र पुत्र हीरालाल ने थाना मल्लावां जनपद हरदोई में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के प्रमोद सिंह विनोद सिंह पुत्र गण कल्लू उर्फ सुमन पाल सिंह ने मुझे बखोरा गांव के पास मजदूरी
हरदोई : मजदूरी करने जा रहा मजदूर को दबंगों ने रास्ते में पीटा बताते चलें कि ग्राम इब्राहिमपुर निवासी रविंद्र पुत्र हीरालाल ने थाना मल्लावां जनपद हरदोई में दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि गांव के प्रमोद सिंह विनोद सिंह पुत्र गण कल्लू उर्फ सुमन पाल सिंह ने मुझे बखोरा गांव के पास मजदूरी करने जाते समय रोक लिया और मुझे लाठी डंडो से मारने पीटने लगे और मुझे मजदूरी करने नहीं जाने दिया मुझे गांव ले जाकर के सारे आम पीटने लगे और मुझे किसी ने नहीं बचाया वहीं पीड़ित की मां बिटिया पत्नी हीरालाल ने पुत्र को पीटते देखा तो भागते हुए बचाया।
तो उक्त दबंग लोग वृद्ध मां को भी पीटा जिससे मां के हाथ पैर में चोट आई हैं किसी तरह मां बेटा स्थानीय थाना मल्लावां पहुंचे तो तहरीर देकर एफ आई आर दर्ज कराने की मांग की वही प्रभारी निरीक्षक ने हल्का सिपाही सुधाकर मौर्या को बुलाकर घटना की सत्यता जानने के बारे में मौका मुआयना करने को भेजा तो सिपाही सुधाकर मौर्या व हल्का दरोगा प्रिंस खरवार ने पीड़ित को अपने कमरे के पास बुलाकर गाली गलौज किया और कहा साले झूठा बवाल बनाकर आया है तेरे मुंह में बरैया ने काटा है। उल्टा पीड़िता पर फर्जी मुकदमा लिखने का दबाव बनाने लगे कहां कि तसमझौता नहीं करोगे तो तुम्हें जेल भेज देंगे की बात करने जिसकी शिकायत प्रभारी निरीक्षक से की गई प्रभारी निरीक्षक ने फटकार लगाते हुए मौका मुआयना कराया घटना सत्य पाए जाने पर असहाय पीड़ित को न्याय मिला और एफ आई आर दर्ज कर जांच शुरू की पीड़ित हल्का सिपाही एवं प्रिंस खरवार दरोगा की धमकी से डरा हुआ है कि कब दरोगा एवं सिपाही द्वारा मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा दर्ज करा दिया जाए ऐसी स्थिति में पीड़ित ने हल्का सिपाही सुधाकर मौर्या एवं प्रिंस खरवार को किसी अन्य हल्के में पोस्ट करने की मांग की है
रिपोर्ट : चन्दगीराम मिश्रा