लाल पांडा की खाल व भालू की पित्त के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

लाल पांडा की खाल व भालू की पित्त के साथ 3 अभियुक्त गिरफ्तार

बहराइच। मित्र राष्ट नेपाल जिला बांके की पुलिस ने एक संरक्षित लाल पांडा की खाल और भालू के पित्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । लुंबिनी पुलिस राज्य कार्यालय डांग और जिला पुलिस कार्यालय बांके की एक संयुक्त टीम ने जिल्ला पुलिस कार्यालय बाँके के उप निरीक्षक श्याम कृष्ण अधिकारी की अगुवाई में

बहराइच। मित्र राष्ट नेपाल जिला बांके की पुलिस ने एक संरक्षित लाल पांडा की खाल और भालू के पित्त समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है । लुंबिनी पुलिस राज्य कार्यालय डांग और जिला पुलिस कार्यालय बांके की एक संयुक्त टीम ने जिल्ला पुलिस कार्यालय बाँके के उप निरीक्षक श्याम कृष्ण अधिकारी की अगुवाई में नेपालगंज उपमहानगरपालिका पुष्प लाल चौक के नजदीक राप्ती गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 10 से दाङ्ग घोराही उप महानगर पालिका वार्ड नंबर 4 के 49 वर्षीय भक्त बहादुर पुन,41 वर्षीय केशव पुन व शान्ति नगर गांवपालिका 1 के 21 वर्षिय रोबिन बुढा के पास से लाल पांडा की खाल का एक टुकड़ा और भालू के पित्त के चार टुकड़े बरामद किया हैं। जिला पुलिस अधीक्षक के अनुसार बांके पुलिस ने बाघ की खाल, तेंदुए की खाल, लाल पांडा की खाल और भालू के पित्त जैसे संरक्षित और दुर्लभ जंगली जानवरों के अवैध शिकार के आरोप में अलग-अलग तारीखों में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार कर चुके है । इस बार पकड़े गए तीनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्रवाई के लिए संभाग वन कार्यालय बांके भेजा जाएगा ।

रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us