
भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल के जवान सुरक्षा हेतु हुए अलर्ट
रूपईडीहा बहराइच । भारत-नेपाल की रूपईडीहा सीमा पर सुरक्षा के दृष्टिगत अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ के काकोरी इलाके से 2 लोगों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बाद रूपईडीहा के भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा के इंतजाम और भी पुख्ता कर दिए गए हैं। जंगल के रास्तों पर गश्त
रूपईडीहा बहराइच । भारत-नेपाल की रूपईडीहा सीमा पर सुरक्षा के दृष्टिगत अलर्ट जारी कर दिया गया है। लखनऊ के काकोरी इलाके से 2 लोगों के पास भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद होने के बाद रूपईडीहा के भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा के इंतजाम और भी पुख्ता कर दिए गए हैं। जंगल के रास्तों पर गश्त बढ़ा दी गई है। 24 घंटे कड़ी निगरानी की जा रही है। बॉर्डर से आने-जाने वाले सभी लोगों का पहचान पत्र चेक किया जा रहा है। जिससे बॉर्डर पर असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जा सके। भारत-नेपाल सीमा पर स्थित रूपईडीहा बॉर्डर पर तैनात एसएसबी के जवानों ने चौकसी बढ़ा दी है। आने-जाने वाले सभी लोगों की निगरानी की जा रही है। सुरक्षा को लेकर सीमा पर कई चौकियां स्थापित हैं। इंडो नेपाल सीमा की सुरक्षा को लेकर एसएसबी ने रुपईडीहा, निबिया, मनवरिया, मुंशीपुरवा, पचपकरी, रंजीत बोझा समेत अन्य सीमा पर गश्त बढ़ा दी है। जंगल की ओर से जाने वाले हर रास्ते पर जवान गश्त करने के साथ ही नजर बनाए हुए हैं। कोविड-19 के चलते बीते कई महीने से दोनों देशों के बीच बॉर्डर सील है। सशस्त्र सीमा बल के जवान रुपईडीहा बीओपी से आवागमन करने वालों की डॉग स्क्वायड में जिगर हैंडलर अमरनाथ के द्वारा लोगों के साथ सामान की जांच कर रहे है । सशस्त्र सीमा बल 42 वी वाहिनी के उप कमांडेंट सुमित भारद्वाज ने बताया कि सहायक उप निरीक्षक सिकंदर सिंह,आरक्षी अरविंद यादव,महिला आरक्षी मंजू सहित अन्य जवान रुपईडीहा बीओपी पर मोर्चा संभाले हुए है ।
रिपोर्ट रईस