
आकाशीय बिजली गिरने से 15 वर्ष लडकी की मौत,
कौशाम्बी:- कौशांबी थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर में बारिश के दौरान बिजली गिरने से खेत में धान की रोपाई करने गयी 15 वषीय लड़की की मौत । मजदूर के परिवार पर टूटा कहर यह मामला कौशांबी कोतवाली के मुडिया डोली गांव का है। गांव निवासी फूल चंद्र सरोज मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण
कौशाम्बी:- कौशांबी थाना क्षेत्र में रविवार की दोपहर में बारिश के दौरान बिजली गिरने से खेत में धान की रोपाई करने गयी 15 वषीय लड़की की मौत ।
मजदूर के परिवार पर टूटा कहर
यह मामला कौशांबी कोतवाली के मुडिया डोली गांव का है। गांव निवासी फूल चंद्र सरोज मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। रविवार की दोपहर उसकी पत्नी राजकली देवी (45) अपनी पुत्रियों गोर्की देवी (15) वर्षीय के साथ धान के खेत की रोपई करने के लिए गयी थी। इसी दौरान तेज बारिश होने के साथ ही बिजली गिर गई। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से गोर्की (15)वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से पीड़ित परिवार में कोहराम है।
रिपोर्ट श्रीकांत यादव