वार्ड नंबर 16 इंदिरा नगर की ध्वस्त हुई नाली , प्रशासन नही दे रहा ध्यान

वार्ड नंबर 16 इंदिरा नगर की ध्वस्त हुई नाली , प्रशासन नही दे रहा ध्यान

कौशाम्बी:- नगर पालिका परिषद भरवारी का दर्जा मिलने पर भरवारी के लोगों में आशा जगी थी कि अब उनके मोहल्ले भी शहर की तरह चकाचौंध होंगे लेकिन अभी भी भरवारी के कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां लगभग दो दशक पूर्व बनी नाली रास्ता के मरम्मत पर अभी तक कोई ध्यान ही नही दिया गया

कौशाम्बी:- नगर पालिका परिषद भरवारी का दर्जा मिलने पर भरवारी के लोगों में आशा जगी थी कि अब उनके मोहल्ले भी शहर की तरह चकाचौंध होंगे लेकिन अभी भी भरवारी के कुछ स्थान ऐसे भी हैं जहां लगभग दो दशक पूर्व बनी नाली रास्ता के मरम्मत पर अभी तक कोई ध्यान ही नही दिया गया जिससे नाली पूरी तरह ध्वस्त होने के कारण वार्ड नंबर 16 का इंदिरा नगर वी आई पी क्षेत्र कहा जाता है लेकिन इस क्षेत्र में दो दशक पूर्व बनी ध्वस्त नाली के मरम्मत पर नगर पालिका परिषद प्रशासन द्वारा ध्यान नही दिया गया। विपिन केसरवानी के घर से पुरुषोत्तम के घर तक खड़ंजा बिछे रास्ते पर मिट्टी भरा है, इसी तरह छोटका चक्की के घर से शिव मंदिर तक लगभग दो सौ मीटर तक नाली पूरी तरह ध्वस्त है तथा क्षेदी नाई के मकान से चावला के मकान तक लगभग पचास मीटर तक बनी नाली व रास्ता ध्वस्त है जिसे बनाने के लिए कई बार स्थानीय लोगों ने नगर पालिका परिषद प्रशासन से शिकायत की लेकिन अभी तक इसे सही नही कराया गया।

: कार्यदायी संस्था ने मवेशियों के प्रवेश पर लगाया प्रतिबंधित बोर्ड

कौशाम्बी : सिराथू तहसील के शहजादपुर गांव में गंगा घाट पर बन रहे पुल की कार्यदायी संस्था ने निर्माणधीन क्षेत्र में मवेशियों के प्रवेश पर रोक के लिए सार्वजनिक स्थानों, चौराहों में प्रवेश प्रतिबंधित के बोर्ड लगा कर ग्रामीणों को निर्देशित किया है।
शहजादपुर घाट से करेंटी घाट पर शासन के निर्देश पर गंगा ओवरब्रिज का काम निर्माणाधीन है जिसे उत्तर प्रदेश सेतु निगम बना रही है। वर्तमान में गंगा का जलस्तर बढ़ने तथा बारिश का मौसम होने के कारण अभी गंगा के जलस्तर में वृद्धि की संभावना व बहाव को देखते हुए कार्यदायी संस्था ने इस क्षेत्र में मवेशियों के प्रवेश को प्रतिबंधित का बोर्ड लगा कर ग्रामीणों को आगाह किया है कि ग्रामीण इस क्षेत्र में अपने मवेशी न ले जाए अन्यथा किसी प्रकार की कोई दुर्घटना होने की स्थिति में कंपनी जिम्मेदार नहीं होगी । ग्रामीण किसी भी तरह के घटना के लिए स्वयं उत्तरदायी होंगे ।

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

आकाशीय बिजली गिरने से भैंस कि मौत
कौशाम्बी ,मंझन पुर तहसील के हिसाम बाद गांव मे रविवार को दोपहर मे एक किसान के भैंस पर तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई।
मंझन पुर तहसील के हिसाम बाद गांव मे रविवार की दोपहर किसान धर्म राज की दुधारू भैंस पेड़ के पास खूंटे मे बंधी हुई थी कि अचानक तेज गरज के साथ भैंस पर आकाशीय बिजली गिर गई जिससे भैंस की मौत हो गई।
रिपोर्ट श्रीकांत यादव कौशाम्बी

नेवादा में बीडीसी सदस्यो ने निरक्षर के हाथ सौपा क्षेत्र पंचायत के विकास का जिम्मा
अनपढ़ प्रमुख होने से विकास कार्यो में गड़बड़ी की संभावना बढ़ी

कौशाम्बी नेवादा विकास खंड में हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में बीडी सी सदस्यो ने अंगूठा छाप को क्षेत्र पंचायत के विकास का जिम्मा सौंपा है ।अनपढ़ प्रमुख चुने जाने से नेवादा विकास खंड में विकास कार्यो में गड़बड़ी की संभावना बढ़ गयी है ।

जनपद में शनिवार को हुए ब्लॉक प्रमुख चुनाव में आठो विकास खंडो में बीडीसी सदस्यो ने निरक्षर से लेकर परास्नातक डिग्री धारको का प्रमुख पदों पर चुनाव किया ।बीडीसी सदस्यो ने नेवादा ब्लॉक में अनपढ़ केलपति और मूरतगंज में प्राइमरी पास रामप्रसाद को प्रमुख पद पर चुनकर विकास खंड में विकास कार्यो का जिम्मा सौंपा है ।नेवादा और मूरतगंज में अंगूठा छाप और कम पढे लिखे प्रमुख चुने जाने से जहां क्षेत्र पंचायत के विकास कार्यो में अधिकारियो की मन मानी बढ़ेगी वही विकास कार्यो में गड़बड़ी की संभावना बढ़ गयी है ।

1 कड़ा अनुज सिंह यादव एम ए
2 कौशाम्बी संध्या द्विवेदी बी ए
3 चायल दिलीपप्रजापति 10वी
4 नेवादा केलपति निरक्षर
5 मंझनपुर सरला राय एम ए
6 मूरतगंज रामप्रसाद प्राइमरी
7 सरसवां अमर सिंह 12वी
8 सिराथू सीतू मौर्य 10वी

रिपोर्ट श्रीकांत यादव

Recent News

Follow Us