एसएसबी ने सीमा पर लाखों के माल सहित तस्करों को पकड़ा

एसएसबी ने सीमा पर लाखों के माल सहित तस्करों को पकड़ा

लखीमपुर-खीरी:- पलिया कलाँ सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने तस्करी कर भारत से नेपाल ले जाये जा रहे भारतीय उर्वरक,हार्डवेयर का सामान, बाइक,साइकिल सहित तस्करों को पकड़कर कस्टम के हवाले कर दिया है। 49 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत की इंडो भारत नेपाल सीमा की सीमा चौकी बसही जिला खीरी के सहायक कमांडेंट सुरेश

लखीमपुर-खीरी:- पलिया कलाँ सशस्त्र सीमा बल के जवानों ने तस्करी कर भारत से नेपाल ले जाये जा रहे भारतीय उर्वरक,हार्डवेयर का सामान, बाइक,साइकिल सहित तस्करों को पकड़कर कस्टम के हवाले कर दिया है।

49 वीं बटालियन सशस्त्र सीमा बल पीलीभीत की इंडो भारत नेपाल सीमा की सीमा चौकी बसही जिला खीरी के सहायक कमांडेंट सुरेश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को मुखबिर से तस्करी के सम्बंध में सुबह 9 बजे सूचना मिली जिस पर तुरन्त ही चार सदस्यों की गस्ती टीम को सूचना के आधार पर सीमा पर भेजा गया। जवान सीमा स्तम्भ संख्या 769 और 770 के बीच जंगल की झाड़ियों में छिपकर बैठ गए । तभी मोटरसाइकिलों एवं साईकिलों से आधा दर्जन से अधिक तस्कर काफी सामान लेकर भारत की तरफ से सीमा की ओर आते दिखे नजदीक आते ही टीम के जवानों ने उन्हें दौड़ाकर पकड़ने की कोशिश की परन्तु कई तस्कर वाहन सहित सामान छोड़ वहां से भाग निकले परन्तु जवानों ने तीन को वहीं दबोच लिया। आसपास तलासी के पश्चात सामान एवं पकड़े गए तस्करों को साथ लेकर चौकी पर आए जहां सामान की तलाशी ली जिसमें 23 बोरी यूरिया भारतीय उर्वरक ,हार्डवेयर का सामान,तिरपाल,छाते,शीतल पेय पदार्थ कोल्डड्रिंक,बीड़ी,तंबाकू तथा छः साइकिलें एवं 2 मोटरसाइकिलें बजाज डिस्कवर यूपी 31 यू 2609 तथा कावासाकी बजाज यूपी 31 एफ 4580, वहीं पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम अतुल गुप्ता पुत्र रविन्द्र गुप्ता एवं अरुण गुप्ता पुत्र रामनिवास गुप्ता दोनों निवासी सिंगाही खुर्द सम्पूर्णानगर के निवासी तथा तीसरे युवक ने अपना नाम लालू प्रसाद पुत्र रानसूचित निवासी बसही (बंजर)का होना बताया तीनो जिला खीरी के निवासी हैं। पकड़े गए माल का 2,31,960 रुपये का सीजर बनाकर पलिया कस्टम के हवाले कर दिया है।कार्यवाही टीम में सहायक उपनिरीक्षक लक्ष्मण सिंह, उपनिरीक्षक हेमराज,संचार सहायक उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, आरक्षि महेश मरवी शामिल रहे।

रिपोर्ट,गोविंद कुमार

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

Recent News

Follow Us