एटीएस की छापेमारी में दो आतंकी गिरफ्तार , कुकर बम बरामद

एटीएस की छापेमारी में दो आतंकी गिरफ्तार , कुकर बम बरामद

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को मकान पर छापा मारकर अलकायदा समर्थित दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने आज शाम यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एटीएस की टीम ने रिंगरोड़,बजारिया

लखनऊ : उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से आतंकवादी निरोधी दस्ते (एटीएस) ने रविवार को मकान पर छापा मारकर अलकायदा समर्थित दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।
राज्य के अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने आज शाम यहां संवाददाताओं को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर एटीएस की टीम ने रिंगरोड़,बजारिया जेहटा बरावनकला दुबग्गा निवासी मिनहाज अहमद और सीतापुर रोड़ महोहिबुल्लापुर निवासी मशीरुद्दीन उर्फ मुशीर के घर छापा मारकर उन्हें गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आतंकियों के घर से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है। बरामद विस्फोटकों को बम निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) और स्थानीय पुलिस की मदद से निष्क्रिय कराया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए दोनों आतंकवादी अलकायदा समर्थित अंसार गजवातुल हिंद संगठन से जुड़े हुए हैं। यह संगठन उमर हलमण्डी नामक एक व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा था। अलकायदा समर्थित आतंकी संगठन पेशावर व क्वेटा से संचालित किया जा रहा था। उन्होंने बताया कि उमर लखनऊ में जेहादी प्रवृत्ति के लोगों को तैयार कर रहा था। उन्होंने बताया कि मिनहाज अहमद और मशीरुद्दीन उर्फ मुशीर इस संगठन के सदस्य हैं। ये लोग 15 अगस्त से पहले लखनऊ समेत अन्य शहरों में महत्वपूर्ण स्थानों पर आईडी विस्फोट एवं मानव बम से धमाके करने की योजना बना रहे थे।
उन्होंने बताया दोनों से एटीएस पूछताछ कर रही है। पूछताछ के दौरान बताया कि इनके सहयोगी घर से भाग गये, जिसके आधार पर एटीएस और स्थानीय पुलिस की टीम उन इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चला रही है। एडीजी ने बताया कि इस संबंध में एटीएस थाने में मामला दर्ज कर गिरफ्तार आतंकियों को अदालत में पेश किया जायेगा। पूछताछ के लिए दोनों को रिमांड पर लिया जायेगा। इन लोगों से प्रेशरकुकर बम देने वालों के अलावा इनके सहयोगियों के बारे में विस्तार से पूछताछ की जायेगी।

वार्ता

Recent News

Follow Us