
ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के ठिकाने पर आधी रात को पुलिस का छापा
मौके पर मौजूद लोगों को पुलिस ने लाठियों से पीटा चुनाव प्रभावित करने का पुलिस पर लगा आरोप कौशांबी:- कई थानों की पुलिस के साथ सिराथू सर्किल पुलिस ने आधी रात को ब्लॉक प्रमुख पद के निर्दलीय प्रत्याशी के ठिकाने पर छापा मार दिया है इन दिनों पुलिस सत्ता की गुलाम हो गई है मौखिक
मौके पर मौजूद लोगों को पुलिस ने लाठियों से पीटा चुनाव प्रभावित करने का पुलिस पर लगा आरोप
कौशांबी:- कई थानों की पुलिस के साथ सिराथू सर्किल पुलिस ने आधी रात को ब्लॉक प्रमुख पद के निर्दलीय प्रत्याशी के ठिकाने पर छापा मार दिया है इन दिनों पुलिस सत्ता की गुलाम हो गई है मौखिक आदेश पर पुलिस कार्यवाही कर रही है तमाम पीड़ित न्याय पाने के लिए थाना और सर्किल कार्यालय में चिल्लाते रहते हैं लेकिन उन्हें पुलिस से न्याय नहीं मिल पाता बीती रात सिराथू ब्लॉक प्रमुख निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप पटेल के ठिकाने पर सिराथू क्षेत्राधिकारी के साथ कई थाने की सशस्त्र पुलिस आधी रात को मौके पर पहुंची है और वहां मौजूद लोगों को पूछताछ के बहाने पुलिस ने लाठियों से पीटा है पुलिस पिटाई से कई लोगों के सिर फट गए हैं कई लोगों को चोटें आई हैं पुलिस पर सत्ता की गुलामी का आरोप लग रहा है सवाल उठता है कि ब्लाक प्रमुख के चुनाव लड़ने वाले निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप पटेल ने कौन सा जघन्य अपराध किया है जो आधी रात को कानून को बलाए ताक पर रखकर भारी फोर्स के साथ क्षेत्राधिकारी ने उसके ठिकाने पर छापा डाल दिया है बीडीसी सदस्यों का अपहरण किए जाने का आरोप लगाया गया है बीडीसी सदस्यों के परिजनों ने पुलिस से शिकायत नहीं की है लेकिन फिर भी पुलिस ने आधी रात को दल बल के साथ निर्दल प्रमुख प्रत्याशी के ठिकाने पर छापा मार दिया है जहां पुलिस ने नग्न तांडव किया है सवाल उठता है कि ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी ने बीडीसी सदस्यों को अपने पास बुला कर कौन सा गुनाह कर दिया था हो सकता है ब्लाक प्रमुख निर्दल प्रत्याशी दिलीप पटेल ने उन्हें दावत में बुला लिया हो या फिर विपक्षी पार्टी के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के आतंक अत्याचार से पीड़ित होकर बीडीसी सदस्य सुरक्षा की भावना से निर्दलीय प्रत्याशी के ठिकाने पर खुद पहुंच गए हो लेकिन पुलिस ने इस बात की जांच करना उचित नहीं समझा प्रत्येक मनुष्य का मौलिक अधिकार है कि वह कहीं रुक सकता है लेकिन रामराज की बात करने वाली योगीराज में निर्दलीय प्रत्याशी के ठिकाने पर रुके बीडीसी सदस्यों का रुकना पुलिस को नागवार गुजरा और पुलिस ने रामराज के स्थान पर कुशासन खड़ा कर दिया है सामंतवाद की परिभाषा लोकतांत्रिक देश में शुभ संकेत नहीं है कौशांबी के सिराथू सर्किल क्षेत्र में बीती रात जो हुआ है इसका जीता जागता उदाहरण है निर्दलीय ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी का पहले भी भाजपा में उठना बैठना था लेकिन पार्टी से टिकट ना मिलने पर उन्होंने निर्दलीय नामांकन कर दिया जिससे रार की खाई बढ़ गई आधी रात को पुलिस छापा मारकर बीडीसी सदस्यों के बीच दहशत पैदा कर रही है कैदियों की तरह बीडीसी सदस्यों और ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी को पुलिस थाने लाई है मामले में क्षेत्रीय विधायक को हस्तक्षेप करना पड़ा है तब मामला कुछ शांत हो सका है आधी रात को पुलिस के अत्याचार के बाद बीडीसी सदस्य दहशत में है और दहशत के साए में बीडीसी सदस्य यदि वोट देने नहीं आए तो कदाचित इसका फायदा भाजपा को हो सकता है संविधान की शपथ लेकर नौकरी करने वाले नौकरी बचाने के लिए नेताओं के मौखिक निर्देशों का पालन कर रहे हैं निर्दलीय ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी के यहां पुलिस के नग्न तांडव के बाद दहशत का माहौल है पुलिस की पिटाई से राजू पासी सहित कई लोग लहूलुहान हैं खबर लिखे जाने तक आधी रात को नग्न तांडव करने वाले सिराथू सर्किल पुलिस और थाना पुलिस पर पुलिस अधिकारियों ने कार्यवाही नहीं की है।
रिपोर्ट श्रीकांत यादव