
आर्टिस्ट् आशीष कुशवाहा ने एक स्कैच बनाकर महाविद्यालय के प्रिंसिपल को भेंट किया
Updated By Newskranti
On
प्रयागराज:- चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कालेज के प्रिसिपल को आर्टिस्ट् आशीष कुशवाहा ने एक स्कैच आर्टिस्ट उनका स्कैच बनाकर उनको भेंट किया। प्रयागराज के निवासी स्कैच आशीष कुशवाहा इससे पहले भी कई स्कैच बना चुका है और अब डिग्री कालेज के प्रिंसिपल का स्कैच तैयार करके उनको भेंट किया है। अपना स्कैच देखकर प्रिंसिपल बृजेश
प्रयागराज:- चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कालेज के प्रिसिपल को आर्टिस्ट् आशीष कुशवाहा ने एक स्कैच आर्टिस्ट उनका स्कैच बनाकर उनको भेंट किया। प्रयागराज के निवासी स्कैच आशीष कुशवाहा इससे पहले भी कई स्कैच बना चुका है और अब डिग्री कालेज के प्रिंसिपल का स्कैच तैयार करके उनको भेंट किया है। अपना स्कैच देखकर प्रिंसिपल बृजेश कुमार खुश हुए और उन्होंने आशीष कुशवाहा की पीठ भी थपथपाते हुए कहा कि आपकी मेहनत आगे चल कर रंग लाएगी।
रिपोर्ट- नवीन कुशवाहा