
थाना क्षेत्र में घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल हुई चोरी
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा रूपईडीहा में मोटरसाइकिल चोर सक्रिय दिखाई दे रहे है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी अनूप चंद्र गुप्ता की हैंडल लॉक मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोर उठा ले गए जिसकी सूचना स्थानीय थाना में रात में ही दे दी गई है वाहन स्वामी ने बताया कि
रुपईडीहा बहराइच। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र अंतर्गत कस्बा रूपईडीहा में मोटरसाइकिल चोर सक्रिय दिखाई दे रहे है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय निवासी अनूप चंद्र गुप्ता की हैंडल लॉक मोटरसाइकिल घर के बाहर से चोर उठा ले गए जिसकी सूचना स्थानीय थाना में रात में ही दे दी गई है वाहन स्वामी ने बताया कि 8 जुलाई की रात लगभग 10:30 बजे मेरे निज निवास रामनगर हनुमान बाग रुपईडीहा बाजार से होंडा लीवो ग्रे कलर मोटरसाइकिल जिसका नंबर यूपी 40 एबी 8064 हैंडल लॉक घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी थी रात्रि 10:00 बजे हम सभी परिवार सहित घर में खाना खा रहे थे खाना खाने के बाद घर से बाहर आया की मोटरसाइकिल को अंदर खड़ी कर दे तो पाया की मोटरसाइकिल दरवाजे पर से गायब थी । तुरंत रात्रि में ही चारों तरफ लड़कों को बाहर भेज कर पता लगाया परंतु कोई सुराग नहीं मिला रात्रि लगभग 11:00 मैं स्थानीय थाना पहुंचकर वाहन चोरी की सूचना दी । 2 माह पूर्व भी घर के सामने खड़ी मोटरसाइकिल पर चोरों ने हाथ साफ किया था ।
रिपोर्ट रईस