
पुलिस के हत्थे चढ़ा जिलाबदर अपराधी
जालौन : पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के क्राइम फ्री जालौन के स्वर्णिम स्वप्न को साकार करने में उनकी टीम जी जान से जुटी हुई हैऔर लगातार एक के बाद एक अपराधियों की गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में आज जालौन कोतवाली निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के हाथ एक अहम सफलता लगी
जालौन : पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह के क्राइम फ्री जालौन के स्वर्णिम स्वप्न को साकार करने में उनकी टीम जी जान से जुटी हुई है
और लगातार एक के बाद एक अपराधियों की गिरफ्तारी करने में जुटी हुई है। इसी क्रम में आज जालौन कोतवाली निरीक्षक सुनील कुमार सिंह के हाथ एक अहम सफलता लगी है जब उन्होंने मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी कर एक शातिर जिलाबदर अपराधी को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
इस संबंध में मीडिया में जानकारी दी गई कि गिरफ्तार किए गए जिलाबदर अपराधी का नाम शैलेन्द्र सिंह उर्फ कल्लू गुर्जर है जो कि जनपद जालौन के जालौन कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सहाब का रहने वाला है और इसे जिला प्रशासन ने पिछले 12 अप्रैल 2021 से जिलाबदर अपराधी घोषित किया हुआ था जिसे आज़ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी के पास से एक अवैध तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए हैं। फिलहाल गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
रिपोर्ट : पुष्पेंद्र सिंह