
सड़क पर जल जमाव होने से जन जीवन अस्त-व्यस्त
आज़मगढ़:- निज़ामाबाद क्षेत्र के घूरीपुर मोड़ से भारतीय यूनियन बैंक तक पानी की निकासी न होने से टूटी सड़कों पर बरसात और गंदा पानी इकट्ठा होने से राहगीरों को और वहाँ पर अपना कारोबार किये लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।उसी रोड पर भारतीय यूनियन बैंक और विधुत ऑफिस,क्रय विक्रय केंद्र
आज़मगढ़:- निज़ामाबाद क्षेत्र के घूरीपुर मोड़ से भारतीय यूनियन बैंक तक पानी की निकासी न होने से टूटी सड़कों पर बरसात और गंदा पानी इकट्ठा होने से राहगीरों को और वहाँ पर अपना कारोबार किये लोगों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।उसी रोड पर भारतीय यूनियन बैंक और विधुत ऑफिस,क्रय विक्रय केंद्र होने के कारण काफी लोगों का आना जाना लगा रहता है।उसी रोड पर एक बैकरी और एक मस्जिद भी है और कई दुकानें भी है।वहीं के हकीम अहमद,इरफान अहमद,फैजान उर्फ नाटे,डॉ0 परवेज अहमद सफीक बैकरी वाले आदि लोगों ने कहाकि कोरोना के कारण दुकाने बंद थी अब जब दुकाने खुली हैं तो दुकान के सामने सड़क पर पानी होने के कारण कोई ग्राहक आता ही नही है भुखमरी की नौबत आ गई है।वहाँ के लोगों ने कहा है कि अगर अधिकारी इसको संज्ञान में नही लेते है तो हम लोग आंदोलन करने के लिये बाध्य होंगे।
रिपोर्ट शैलेन्द्र शर्मा