
ब्लाक प्रमुख के नामांकन के दौरान समर्थकों में संघर्ष,कई घायल
कन्नौज : उत्तर प्रदेश के कन्नौज मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख पद के लिए आज नामांकन प्रक्रिया के दौरान सपा-भाजपा एवं निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले,जिसमें कई लोग घायल हो गये।पुलिस के अनुसार प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुए हुए पथराव में ब्लाक परिसर में मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष
कन्नौज : उत्तर प्रदेश के कन्नौज मुख्यालय पर ब्लाक प्रमुख पद के लिए आज नामांकन प्रक्रिया के दौरान सपा-भाजपा एवं निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों के बीच जमकर लाठी-डंडे और ईंट पत्थर चले,जिसमें कई लोग घायल हो गये।
पुलिस के अनुसार प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुए हुए पथराव में ब्लाक परिसर में मौजूद भाजपा जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, प्रभारी निरीक्षक हरि श्याम सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक राधे कृष्ण पांडेय समेत कई लोग घायल हो गए। इसी बवाल में कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गये।
घटना की सूचना पर जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र और पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा मौके पर पहुंचे। उसके बाद ही सपा समर्थित एवं निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन कर सके। विपक्षी दलों को आरोप है कि भाजपा प्रत्याशी के अलावा अन्य किसी का नामांकन न हो इसके लिए सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता ब्लाक पहुंच गए और अंदर से लेकर बाहर तक घेराबंदी कर ली।
उन्होंने बताया कि आने वाले प्रत्याशियों को नामांकन से रोकने पर बवाल शुरू हो गया। गुगरापुर ब्लाक में भाजपा के संदीप कुमार चतुर्वेदी और सपा के मो. इसरार खान को नामांकन करना था। सुबह करीब नौ बजे नामांकन से पहले ही दोनों के समर्थक आमने-सामने आ गए। विवाद बढ़ने पर पथराव शुरू हो गया। पुलिस ने मोर्चा संभाला तो मामला शांत हुआ और उसके बाद संदीप ने और सपा के मो. इसरार ने नामांकन किया।
नामांकन के दौरान कन्नौज से एक चैनल के पत्रकार नित्य प्रकाश मिश्रा एवं उनके कैमरामैन आशीष त्रिपाठी कवरेज करने के लिए ब्लाक परिसर में प्रवेश कर गए। इससे गुस्साए उप्रदवियों ने उन पर हमला कर दिया। उनका मोबाइल छीन लिया। मारपीट में दोनों को चोट आई है। पीडि़तों ने भाजपा समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है।
वार्ता