सी एच सी अधीक्षक ने बताया, कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी

सी एच सी अधीक्षक ने बताया, कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी

रूपईडीहा बहराइच । विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग ग्राम सभाओं में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया जा रहा है ।शिविर में आए आमजन से अधिक से अधिक वेक्सीनेशन कराने का आह्वान किया जा रहा है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से अपने परिवार को सुरक्षित रखने

रूपईडीहा बहराइच । विकासखंड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत अलग-अलग ग्राम सभाओं में कोरोना वैक्सीनेशन शिविर लगाया जा रहा है ।शिविर में आए आमजन से अधिक से अधिक वेक्सीनेशन कराने का आह्वान किया जा रहा है । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ अर्चित श्रीवास्तव ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से अपने परिवार को सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण जल्दी से जल्दी कराकर परिवार के सदस्यों के जीवन को बचाना होगा। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। इससे किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर को देखते हुए भीषण महामारी से बचाव के लिए आमजन से जनसपंर्क कर वेक्सीनेशन कराने के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को टीकाकरण के प्रति भ्रांतियों को दूर किया और टीकाकरण के लिए प्रेरित किया है । 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों से कहा कि वह केवल आधार कार्ड के साथ कैंप में आएं वहीं पर रजिस्ट्रेशन और टीकाकरण किया जाएगा।

रिपोर्ट रईस

Recent News

Follow Us