
अपने जन्मदिन के अवसर पर सूर्य प्रकाश मद्धेशिया ने किया रक्तदान तथा गरीब,दिव्यांग छात्र व छात्राओं को निःशुल्क शिक्षा देने का किया ऐलान
आजमगढ़ :- ग्रो अप इन्वेस्ट इन् कंसल्टेंसी के संचालक / प्रबंधक सूर्य प्रकाश मद्धेशिया (रिशु) ने रक्तदान शिविर का आयोजन आजमगढ़ नगर से सटे निकट आर टी ओ ऑफिस घोरठ स्थित अपने कंप्यूटर इंस्टिट्यूट (ग्रो अप इंटीग्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर) पर किया। जिसमे अपने जन्मदिन को लोगो के साथ मनाते हुए रक्तदान किया और भी
आजमगढ़ :- ग्रो अप इन्वेस्ट इन् कंसल्टेंसी के संचालक / प्रबंधक सूर्य प्रकाश मद्धेशिया (रिशु) ने रक्तदान शिविर का आयोजन आजमगढ़ नगर से सटे निकट आर टी ओ ऑफिस घोरठ स्थित अपने कंप्यूटर इंस्टिट्यूट (ग्रो अप इंटीग्रल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कंप्यूटर) पर किया। जिसमे अपने जन्मदिन को लोगो के साथ मनाते हुए रक्तदान किया और भी उपस्थित युवाओ को प्रेरित कर कराया रक्तदान। इस अवसर पर सूर्य प्रकाश मद्धेशिया ने बताया की इनका आज २५वा जन्मदिन और इनके द्वारा किया गया १४वा रक्तदान है। इसके पहले भी इन्होने समय समय पर रक्तदान कर बहुत से पीड़ित मरीजों की मदद की है। हम आप को बता दे की सूर्य प्रकाश मद्धेशिया (रिशु) अपने इन्ही सामाजिक कार्यों के लिए आय दिन चर्चा में भी रहते है। लॉक्ड डाउन में अपने कोरोना योद्धा साथियों के साथ बिना अपने जान की परवाह किये हजारों लोगो की मदद की।
सूर्य प्रकाश मद्धेशिया (रिशु) ने अपने जन्मदिन पर गरीब और दिव्यांग बच्चों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए कंप्यूटर कोर्स CCC के फ्री शिक्षा देने का किया फैसला।
इस अवसर पर उपस्थित सभी रक्तदाताओ एवं कोरोना योद्धाओं को दिया गया सम्मान पत्र।
कार्यक्रम के दौरान सुधीर निषाद (समाजसेवी), विकास राय, पंकज मिश्रा, निशांत राय एवं अन्य सम्मानित अधिकारीगण एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट शैलेन्द्र शर्मा