आजमगढ़ नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने के अभियान में जुटे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता

आजमगढ़ नगर को स्वच्छ सुंदर बनाने के अभियान में जुटे भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता

आजमगढ़:- भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता लगभग 10 माह से इसमें प्रतिदिन श्रमदान कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप पार्क में दो झूले और लोगों को टहलने के लिए रास्ता साफ हो चुका है,इस कार्य में लगे कार्यकर्ताओं ने बताया कि यहां हम निरंतर प्रतिदिन 3 घंटा का समय देते हैं, हम लोगों ने तय

आजमगढ़:- भारत रक्षा दल के कार्यकर्ता लगभग 10 माह से इसमें प्रतिदिन श्रमदान कर रहे हैं जिसके परिणाम स्वरूप पार्क में दो झूले और लोगों को टहलने के लिए रास्ता साफ हो चुका है,
इस कार्य में लगे कार्यकर्ताओं ने बताया कि यहां हम निरंतर प्रतिदिन 3 घंटा का समय देते हैं, हम लोगों ने तय कर लिया था कि इस पार्क को लोगों को लिए उपयोगी बना कर ही दम लेंगे। आज नतीजा सामने है लोगों को टहलते देख व बच्चों को खुश होकर झूलते देख हम लोगों को काफी खुशी होती है, कि हम लोगों ने कुछ कार्य किया । अब यहां सुबह शाम परिवार के लोग अपने बच्चों को लेकर आने लगे हैं ,अभी हम लोगों ने टूटे-फूटे चबूतरे को मरम्मत करके लोगों को बैठने योग्य बना दिया है, साथ ही कुछ बेंच- कुर्सियां भी हम लोग बनवा रहे हैं जिसके लग जाने से लोगों का आवागमन काफी बढ़ जाएगा और यही हम लोग चाह रहे थे ।इतनी बड़ी भूमि जंगल होकर अनुपयोगी हो गई थी इसे जिस मकसद से बनाया गया था उस मकसद में कामयाब करके हम इसे अच्छा बना देंगे,। इस कार्य में प्रमुख रूप से सुनील कुमार वर्मा, आरके गुप्ता, हिमांशु सिंह ,अरुण सिंह ,मनोज श्रीवास्तव, रवि प्रकाश ,नसीम अहमद ,रामेश्वर प्रसाद, दुर्गेश, दीपक जायसवाल ,मनोहर प्रसाद, शंकर प्रसाद, पप्पू, हरिकेश विक्रम, धनंजय अस्थाना ,उमेश सिंह गुड्डू प्रतिदिन सेवा दे रहे हैं ।

रिपोर्ट शैलेन्द्र शर्मा

Recent News

Follow Us