
चुनावी रंजिश में मारपीट में घायल महिला प्रधान के देवर की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत, शव घर आते ही हंगामा, प्रदर्शन, पुलिस पर लापरवाही का आरोप
आजमगढ़ में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में घायल कंधरापुर थाना के किशुंदासपुर की ग्राम प्रधान रजनी सरोज पत्नी वीरेंद्र के देवर राजेश उर्फ राजू सरोज पुत्र गामा सरोज की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। उसका शव घर लाया गया। ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर भारी फोर्स तैनात है।
आजमगढ़ में चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट में घायल कंधरापुर थाना के किशुंदासपुर की ग्राम प्रधान रजनी सरोज पत्नी वीरेंद्र के देवर राजेश उर्फ राजू सरोज पुत्र गामा सरोज की इलाज के दौरान वाराणसी में मौत हो गई। उसका शव घर लाया गया। ग्रामीणों ने शव रखकर प्रदर्शन किया। मौके पर भारी फोर्स तैनात है। 29 जून को सिधारी थाना क्षेत्र के चकबिलिन्दा मिल्कीपुर हाईवे मार्ग पर दबंगों ने जानलेवा हमला किया था। सिधारी थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई। घायल युवक को जिला अस्पताल ले गया था जहां हालत गंभीर के चलते डॉक्टर ने रेफर किया था। इलाज के दौरान राजेश सरोज की आज सुबह 8 बजे हॉस्पिटल में मौत हुई थी। वाराणसी में शव का पोस्टमार्टम हुआ। मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मचा है। मौके पर पुलिस फोर्स व अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट शैलेंद्र शर्मा