ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते बच्चों ने खरीद लिए 11 लाख के हथियार

ऑनलाइन गेम खेलते-खेलते बच्चों ने खरीद लिए 11 लाख के हथियार

उत्तर प्रदेश : इस समय ऑनलाइन गेम का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है। अक्सर ट्रेंड में आ रहे ऑनलाइन गेम कितने घातक साबित हो सकते हैं इसका भी किसी ने अंदाजा नहीं लगाया। ऑनलाइन गेम को लेकर एक मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। यह मामला उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश : इस समय ऑनलाइन गेम का क्रेज सर चढ़कर बोल रहा है। अक्सर ट्रेंड में आ रहे ऑनलाइन गेम कितने घातक साबित हो सकते हैं इसका भी किसी ने अंदाजा नहीं लगाया। ऑनलाइन गेम को लेकर एक मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। यह मामला उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन झांसी और ललितपुर से सामने आया है। जहां ऑनलाइन गेम खेलते खेलते बच्चों ने परिजनों को 11 लाख रुपए की चपत लगा दी।

मिली जानकारी के अनुसार आपको बता देंगे ऑनलाइन गेम खेलते खेलते बच्चों ने ऐसा कारनामा कर दिया कि बच्चों के परिजनों के साथ-साथ पुलिस भी हैरान हो गई। बच्चों ने गेम खेलते खेलते करीब 11.25 लाख रुपए के हथियार खरीद लिए। इतना ही नहीं लगभग 1 लाख के ऑनलाइन 5जी मोबाइल की भी खरीददारी कर डाली।  जब खाता खाली होने के बाद परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। झांसी में साइबर थाने में शिकायत के बाद बच्चों के कारनामे सुनकर परिजन हैरत में आ गए। यह मामले उत्तर प्रदेश के ललितपुर,  झांसी व जालौन से सामने आए हैं। फिलहाल साइबर थाने ने मामले की जांच अपने स्तर से शुरू कर दी है।

हालांकि बच्चों के नाम सामने आने के बाद परिजन किसी भी तरह की कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं। अब शिकायती पत्र के आधार पर साइबर थाना पुलिस की जांच जारी है। साइबर थाना पुलिस की जांच में ज्ञात हुआ है कि ऑनलाइन खरीदारी के बाद बच्चे बैंक से आने वाले मैसेज को मोबाइल से हटा देते थे। जिससे बच्चों के माता-पिता को पैसे कटने की भनक नहीं हुई। जब बैंक खाते से स्टेटमेंट निकलवाया गया तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इस मामले में अभिभावकों की अनदेखी भी सामने आई है।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

ललितपुर से आया पहला मामला सामने

ललितपुर कोतवाली क्षेत्र के निवासी ठेकेदार के पुत्र ने ऑनलाइन गेम्स खेलना शुरू किया। इसका चस्का ऐसा लगा कि उसने स्टेज पर करते-करते गेम में उपयोग किए जाने वाले हथियार व 5G मोबाइल खरीदें। पिता के खाते से उसने करीब डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन गेम के लिए उड़ा दिए। कुछ दिन बाद खाते की जानकारी करने पर रकम गायब मिलने पर पिता के पैरों तले जमीन खिसक गई। बैंक से शिकायत के बाद उन्होंने झांसी जाकर साइबर थाना पुलिस से शिकायत की अभी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

दूसरा मामला झांसी से आया सामने

झांसी जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र के निवासी हेमा के भतीजे ने भी इस तरह का कारनामा कर दिया जिससे घरवालों के लंबी चपत लग गई। उसने भी ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलते खेलते लगभग 7.55 लाख रुपए के हथियारों के साथ साथ एक 5जी मोबाइल भी खरीद डाला। जब खाता खाली हुआ तो उसकी बुआ घबरा गई। शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है। जांच में पता चला है कि उसने एक नहीं दर्जनों गेम के हथियार खरीद कर अपनी पर्सनल आईडी भी बना ली।

तीसरा मामला जनपद जालौन से आया सामने

जनपद जालौन के रहने वाले राम लखन के पुत्र ने भी ऑनलाइन गेम के चक्कर में लगभग दो लाख की खरीदारी कर ली। जब पिता को खाते से रकम गायब मिली तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। घटना की जानकारी मिलते ही उसने साइबर थाना पुलिस पुलिस ने जब जांच की तो जांच में बच्चे का कारनामा देख परिजन हैरान हो गए। जांच के दौरान जो ऑनलाइन 5G मोबाइल बच्चे ने खरीदे थे उसमें दो मोबाइल को साइबर थाना पुलिस ने कंपनी के अधिकारियों से वार्ता के बाद वापस करा दिए।

सावधान’ डायमंड स्टेज खाली करा रही खाते

वर्तमान में ऑनलाइन गेम का क्रेज बच्चों के सर चल बोल रहा है। गेम खेलते खेलते बच्चे इस कदर गेम के लत में डूब जाते हैं कि वह गेम में आगे बढ़ने के लिए खेल में दर्शाए दिशानिर्देशों के शिकार हो जाते हैं। दिशा निर्देशों के अनुसार डायमंड ड्रेसेस आदि खरीद कर वह अपने परिजनों की कमाई गेम में लुटा देते हैं।

चेतावनी :

साइबर एक्सपर्ट की सलाह है कि बच्चे जिस मोबाइल से ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं उसमें कभी पेटीएम या अन्य ट्रांजैक्शन ऐप मत रखें। और हो सके तो उस मोबाइल में बैंक अकाउंट से लिंक सिम भी ना रखें। जिससे आपके अकाउंट को सेफ रखा जा सके। क्योंकि जाने अनजाने में ऑनलाइन गेम्स की आदत और इनका बढ़ता ट्रेंड कभी भी खतरा साबित हो सकता है।

Recent News

Follow Us