दुष्कर्म की घटना के दस दिन बाद पुलिस जागी

दुष्कर्म की घटना के दस दिन बाद पुलिस जागी

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है। क्षेत्र के कुंडौरा गांव में पीडित महिला ने पुलिस को बताया कि वह तीन जुलाई को रात में घर पर अकेले सो रही कि तभी उसका पड़ोसी

हमीरपुर : उत्तर प्रदेश में हमीरपुर जिले के सुमेरपुर क्षेत्र में दुष्कर्म की घटना के 10 दिन बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा है। क्षेत्र के कुंडौरा गांव में पीडित महिला ने पुलिस को बताया कि वह तीन जुलाई को रात में घर पर अकेले सो रही कि तभी उसका पड़ोसी कृष्ण कुमार उर्फ बाबू प्रजापति ने उसके दरवाजे की कुण्डी खटखटाई। दरवाजा खोलने पर उसे डरा धमकाकर तमंचा दिखाकर दुष्कर्म किया और जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकला।

पीड़िता ने पति के सात जुलाई को वापस लौटने पर घटना की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस के उच्चाधिकारियों के पास भटकती रही मगर उसकी किसी ने नही सुनी। बाद में किसी प्रकार सुमेरपुर पुलिस ने चार दिन की जांच पड़ताल के बाद 12 जुलाई को देर रात मुकदमा पंजीकृत करते हुए आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भेजा है।

वार्ता

Also Read मुग़ल-इ-आज़म जमाने की फटफटिया से फर्राटे भरते जनाब , कौन करेगा इन पर कार्रवाई

Recent News

Follow Us