
महिला सिपाही से छेड़छाड़ के आरोप में युवक पर मुकदमा दर्ज , आरोपी गिरफ्तार
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक युवक पर महिला सिपाही के छेड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि युवक ने महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़
हरदोई : उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में एक युवक पर महिला सिपाही के छेड़ने के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक पर गंभीर धाराओं में केस दर्ज हुआ है। आरोप है कि युवक ने महिला सिपाही के साथ छेड़छाड़ की है।
आपको बता दें कि हापुड़ के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक महिला सिपाही की ओर से दी गई तहरीर में कहा गया है कि रविवार की शाम को शहर में धर्मशाला रोड पर रात्रि करीब 8 बजे बाजार से सब्जी लेकर अपने आवास पर लौट रही थी। इसी बीच एक निजी अस्पताल के निकट नुक्कड़ के पास एक युवक खड़ा था। जैसे ही वह उसके पास से गुजरी तभी उस युवक ने उसका हाथ पकड़ लिया। किसी तरह से वह वहां से बची और अपने घर के लिए चल दी।
जान से मार डालने की दी धमकी: इसके बाद युवक पीछा करता हुआ घर में घुस आया और छेड़खानी करने लगा। विरोध करने पर आरोपित ने अपना नाम प्रमोद सिंह बताया और जान से मार डालने की धमकी दी। युवक कोतवाली शहर के मोहल्ला आशा नगर में रहता है। उसके शोर मचाने पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। इसके बाद उसकी जान बच सकी। मौका पाकर युवक भाग निकला।
पुलिस ने आरोपित के घर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया, सोमवार को इस मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपित के घर छापा मारकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट : चन्दगीराम मिश्रा