प्रेमिका के घर फंदे में लटकता मिला युवक का शव

प्रेमिका के घर फंदे में लटकता मिला युवक का शव

कौशाम्बी :- कड़ा धाम कोतवाली के अफजलपुर सातों का मजरा मामासही गांव में विवाहित प्रेमिका के घर में प्रेमी युवक का शव लटकता मिला। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर कड़ा धाम पुलिस को दी है। मौके पर पहुंचे सिराथू क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर

कौशाम्बी :- कड़ा धाम कोतवाली के अफजलपुर सातों का मजरा मामासही गांव में विवाहित प्रेमिका के घर में प्रेमी युवक का शव लटकता मिला। मृतक के भाई ने हत्या का आरोप लगाते हुए मामले की तहरीर कड़ा धाम पुलिस को दी है। मौके पर पहुंचे सिराथू क्षेत्राधिकारी योगेंद्र कृष्ण नारायन ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फतेहपुर जनपद के धाता क्षेत्र के जाम निवासी हीरामणि 26 पुत्र स्वर्गीय संतलाल का शिवकली पुत्री सुंदरलाल से प्रेम प्रसंग चल रहा था । दो माह पहले उसकी शादी मामासही गांव के नींबू लाल पुत्र विश्वनाथ के साथ हुई थी ।

शिवकली अपने सास के साथ रहती है। पति निंबू लाल शहर में रहकर नौकरी करता है ।गिरी बिजली घर में अकेली थी शहर में रहकर नौकरी करता है सोमवार की दोपहर वह प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था । इसके बाद उसका शव फंदे से लटकता मिला । मामले में मृतक के भाई लाल मणि ने पुलिस को तहरीर देकर बताया शिवकली के पिता ने उससे ब्याज पर रुपए लिए थे जिसे देने के लिए शिवकली ने उसे बुलाया था। और इस दौरान अपने पिता के साथ मिलकर हत्या कर लास को फंदे से लटका दिया है । जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष कडा बृजेंद्र कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी मौके घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

मामले में थानाध्यक्ष का कहना है कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने आया था इस दौरान गांव के लोगों ने उसे देख लिया था लो क्लास से बचने के लिए उसने आत्महत्या कर ली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की सही वजह मिल सकेगी।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

रिपोर्ट : श्रीकांत यादव

Recent News

Follow Us