बहन के घर निमंत्रण में गए युवक की रेलवे लाइन के पास मिली लाश

बहन के घर निमंत्रण में गए युवक की रेलवे लाइन के पास मिली लाश

कौशाम्बी : कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक रेजमा गांव का एक युवक सोमवार को बालक मऊ गांव में अपनी बहन के घर निमन्त्रण में शामिल होने गया था युवक के पिता भी बालक मऊ गांव में निमंत्रण में शामिल होने गए थे निमंत्रण में गांव की लडकिया डांस कर रही थी लड़कियों के डांस में

कौशाम्बी : कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक रेजमा गांव का एक युवक सोमवार को बालक मऊ गांव में अपनी बहन के घर निमन्त्रण में शामिल होने गया था युवक के पिता भी बालक मऊ गांव में निमंत्रण में शामिल होने गए थे निमंत्रण में गांव की लडकिया डांस कर रही थी लड़कियों के डांस में युवक भी डांस करने लगा लड़कियों के बीच डांस करने की बात को लेकर रात 10 बजे युवक का गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था विवाद के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में युवक गायब हो गया मंगलवार की सुबह बिदनपुर रेल लाइन के बीच में युवक की लाश मिली है आशंका जताई जा रही है कि विवाद के बाद युवक को दबंग उठा ले गए है सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है घटना की जानकारी मिलने के बाद युवक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं

घटनाक्रम के मुताबिक कोखराज थाना क्षेत्र के मलाक रेजमा गांव निवासी मिथिलेश कुमार सरोज उम्र लगभग 28 वर्ष पुत्र सुखलाल सरोज की बहन इसी थाना क्षेत्र के बालक मऊ गांव में है सोमवार को बहन के घर कार्यक्रम आयोजित था जहां वह अपनी बहन के घर निमन्त्रण में गया था युवक के पिता भी निमन्त्रण में गए थे निमंत्रण में गांव की लड़कियां डांस कर रही थी लड़कियों के डांस के बीच युवक भी घुस गया और उनके साथ डांस करने लगा इस बात को लेकर विवाद हुआ था विवाद के बाद ही युवक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया है आशंका जताई जा रही है कि विवाद करने वाले लोग उसे उठा ले गए हैं मंगलवार की सुबह उसकी लाश बिदानपुर गांव के रेल लाइन के पास मिली है सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई है स्थानीय थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई है काफी प्रयास के बाद युवक की शिनाख्त मलाक रेजमा गांव के मिथलेश कुमार के रूप में हो सकी है पुलिस ने युवक की लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट : श्रीकांत यादव

Recent News

Follow Us