
सपा के पूर्व विधायक ने पुलिसकर्मियों को दी खुली धमकी,कहा- सपा की सरकार आते ही चुन-चुनकर लिया जाएगा बदला
गोण्डा:- ब्लॉक प्रमुख चुनाव में करारी शिकस्त से सपाई बौखलाए हुए हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतर आए हैं। इस बीच पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें अपने समर्थकों से घिरे हुए जोशीले अंदाज में वह खुली धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अखिलेश यादव
गोण्डा:- ब्लॉक प्रमुख चुनाव में करारी शिकस्त से सपाई बौखलाए हुए हैं और अनाप-शनाप बयानबाजी पर उतर आए हैं। इस बीच पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें अपने समर्थकों से घिरे हुए जोशीले अंदाज में वह खुली धमकी देते हुए कह रहे हैं कि अखिलेश यादव के सत्ता में आते ही एक-एक से चुन-चुनकर बदला लिया जाएगा।बता दें कि गौरा विधानसभा क्षेत्र के बभनजोत ब्लॉक प्रमुख पद पर पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह के का लम्बे समय से कब्जा चला आ रहा था लेकिन इस बार हुए चुनाव में मौजूदा भाजपा विधायक प्रभात कुमार वर्मा के भाई की पत्नी ब्लॉक प्रमुख चुन ली गयीं।पूर्व विधायक राम प्रताप सिंह का आरोप है कि सत्ता और पुलिस का बेजा इस्तेमाल करके ब्लॉक प्रमुख पद पर कब्जा किया गया है। इसी को लेकर उन्होंने पुलिसकर्मियों को देख लेने की धमकी तक दे डाली। उन्होंने धमकाते हुए कहा कि अखिलेश के सत्ता में आते ही नज़र में होंगे पुलिस अफसर। प्रदेश के चाहे जिस कोने में होंगे चुन-चुनकर निकाला जाएगा और हिसाब चुकता किया जाएगा। पूर्व विधायक ने कहा कि सपा सरकार आते ही उन पुलिस कर्मियों की खैर नहीं होगी, जिन्होंने बीते चुनाव में सपाइयों पर लाठियां बरसाई हैं। रामप्रताप सिंह ने कहा कि जैसे ही अखिलेश यादव की सरकार बनती है, सबसे पहले उन पुलिस कर्मियों को ढूंढा जाएगा, जिन्होंने सपा कार्यकर्ताओं पर लाठी चार्ज किया है। याद रखना, हरेक से बदला लिया जाएगा। पूर्व विधायक का सोशल मीडिया पर वायरल पुलिसकर्मियों को धमकी भरा यह वीडियो राजनीतिक हल्कों के साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के बीच भी चर्चा का विषय बना हुआ है।
रिपोर्ट राहुल तिवारी