
कालाबाजारी में लिप्त कोटेदार के खिलाफ ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
ग्राम प्रधान और कोटेदार की साठगांठ से कार्डधारकों को नही मिलता निःशुल्क खाद्यान्न कौशाम्बी:- चायल तहसील में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कोटेदार और ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं प्रदर्शन कर रहे कार्डधारकों ने कहा कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले निःशुल्क सरकारी राशन में कोटेदार अवैध धन की वसूली कर रहा है ग्रामीणों
ग्राम प्रधान और कोटेदार की साठगांठ से कार्डधारकों को नही मिलता निःशुल्क खाद्यान्न
कौशाम्बी:- चायल तहसील में ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर कोटेदार और ग्राम प्रधान पर गंभीर आरोप लगाए हैं प्रदर्शन कर रहे कार्डधारकों ने कहा कि सरकार द्वारा दिए जाने वाले निःशुल्क सरकारी राशन में कोटेदार अवैध धन की वसूली कर रहा है ग्रामीणों ने कोटेदार पर कार्यवाही की मांग की है।
बताते चलें कि लॉकडाउन आपदा में सरकार द्वारा निःशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है लेकिन चायल तहसील के पिपरी थाना क्षेत्र के शेरगढ़ के केटेदार द्वारा ग्राम प्रधान से सांठगांठ कर राशन के एवज में कार्डधारकों से अवैध धन उगाही की जा रही हैं जिससे कार्डधारकों में आक्रोश व्याप्त है जब गांव के लोगों ने निःशुल्क राशन के बदले पैसा देने से कोटेदार को मना किया तो कोटेदार ने कार्डधारकों को भद्दी-भद्दी गालियां देकर भगा दिया कोटेदार आए दिन कार्ड धारकों के साथ अभद्रता कर रहा है प्रदर्शन कर रहे कार्ड धारकों का आरोप है कि कोटेदार मार पीट पर आमादा हो जाता है। और धमकी देते हुए कहते है कि जाओ जो करना है कर लो प्रधान के साथ हम एक होकर यह निःशुल्क खाद्यान्न के बदले अवैध वसूली करते है। ग्रामीणों ने एक जुट होकर मंगलवार को चायल तहसील में प्रदर्शन नारेबाज़ी कर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है। इस दौरान धीरज प्रजापति मानिकचंद राजेश कुमार कृष्णा प्रसाद गुलाब चंद्र, सतीश चंद्र, राधा देवी, बिट्टन गौतम, ममता गौतम, कमलेश गौतम, पप्पू, गुड्डी, सरिता देवी सहित तमाम कार्ड धारक मौजूद रहे।
रिपोर्ट श्रीकांत यादव