
विधायक सुरेश्वर सिंह को जान से मारने की मिली धमकी,प्रशासन में मचा हड़कम्प
बहराइच:- जिले के कद्दावर भाजपा नेता को सुपारी किलर ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।महसी विधान सभा से दूसरी बार निर्वाचित भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह को सुपारी किलर ने इंटरनेट काल से रात्रि लगभग 10:21 मिनट से लेकर 10:45 तक लगातार धमकी देता रहा उसने
बहराइच:- जिले के कद्दावर भाजपा नेता को सुपारी किलर ने जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।
महसी विधान सभा से दूसरी बार निर्वाचित भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह को सुपारी किलर ने इंटरनेट काल से रात्रि लगभग 10:21 मिनट से लेकर 10:45 तक लगातार धमकी देता रहा उसने 24 घण्टे के अंदर जान से मारने की धमकी दी धमकी देने वाले ने कहा कि मुझे आपके नाम की सुपारी मिली है। विधायक महसी सुरेश्वर सिंह खानदानी विधायक हैं इनके माता पिता भी भाजपा से विधायक निर्वाचित हो चुके हैं और स्व0 पिता सुखद राज सिंह भाजपा के बड़े नेताओं में थे दो दिन पूर्व 10 जुलाई को इनके बड़े भाई की पत्नी श्रीमती कृष्णावती सिंह दूसरी बार महसी विकास खण्ड से प्रमुख निर्वाचित हुईं हैं।
महसी विधायक सुरेश्वर सिंह केन्द्रीय रक्षा मन्त्री राजनाथ सिंह और मुख्यमन्त्री योगी आदित्य नाथ के निकटवर्ती लोगों में माने जाते हैं धमकी मिलने के बाद रात्रि में ही विधायक ने इसकी सूचना जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को दी ।
सुपारी किलर से जान से मारने की धमकी को देखते हुवे सुरेश्वर सिंह ने अपर मुख्य सचिव को एक पत्र लिखते हुवे जान माल की सुरक्षा और सुपारी किलर के काल की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।
रिपोर्ट रईस