जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को दिलाई गई शपथ, बैठक में बनेंगी छह समिति

जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को दिलाई गई शपथ, बैठक में बनेंगी छह समिति

आजमगढ़:- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव और 83 जिला पंचायत सदस्यों ने नेहरू हाल में पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्यों को शपथ

आजमगढ़:- उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव और 83 जिला पंचायत सदस्यों ने नेहरू हाल में पद और गोपनीयता की शपथ ली। कार्यक्रम में जिलाधिकारी राजेश कुमार ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने के बाद अध्यक्ष ने जिला पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष विजय यादव ने एक-एक सदस्य के यहां पहुंचकर माल्यार्पण कर स्वागत किया। इसके बाद जिला पंचायत बोर्ड की बैठक जिला पंचायत की छह समितियों का गठन होगा। इसके अलावा अध्यक्ष की अनुमति से अन्य विषयों पर भी चर्चा होगी। कई रणनीतियां भी तैयार हो सकती हैं।

वहीं दूसरी ओर शपथ ग्रहण समारोह के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष समेत सदस्यों ने उत्साह साफ तौर पर नजर आ रहा था। जिला पंचायत अब अपना कार्य शुरू कर देगी

Also Read संगम नगरी में विश्वस्तरीय नेत्र जांच उपलब्ध कराने के लिए खुला ASG EYE HOSPITAL

इस मौके पर अध्यक्ष विजय यादव ने पूर्व मंत्री बलराम यादव, दुर्गा प्रसाद यादव, पूर्व सांसद रमाकांत यादव,विधायक डॉक्टर संग्राम यादव ,विधायक आलमबदी, नफीस अहमद, एमएलसी राकेश यादव गुड्डू, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मीरा यादव आदि को सम्मानित कर आशीर्वाद लिया। इस मौके पर जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रामबुझारत यादव, पल्हनी ब्लाक प्रमुख प्रमोद कुमार यादव, जिला पंचायत सदस्य आशिर्वाद यादव, पप्पू यादव, जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर यादव एवं विजय यादव सहित आदि उपस्थित रहे।

रिपोर्ट शैलेन्द्र शर्मा

Recent News

Follow Us