उत्तर प्रदेश : आकाशीय बिजली का कहर , 20 लोगों की मृत्यु ,कई झुलसे

उत्तर प्रदेश : आकाशीय बिजली का कहर , 20 लोगों की मृत्यु ,कई झुलसे

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज,कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर जिले में रविवार को हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से कम से कम 20 लोगों की मृत्यु हो गई जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रयागराज जिले के सोरांव इलाके में रहाइसपुर मलाक बेला गांव में बिजली गिरने से धान की

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज,कौशाम्बी, प्रतापगढ़ और मिर्जापुर जिले में रविवार को हुई बारिश के दौरान बिजली गिरने से कम से कम 20 लोगों की मृत्यु हो गई जिसमें कई बच्चे भी शामिल हैं।

पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रयागराज जिले के सोरांव इलाके में रहाइसपुर मलाक बेला गांव में बिजली गिरने से धान की रोपाई करते समय 32 वर्षीय गीता देवी और उसकी 55 वर्षीय सास मालती देवी की मृत्यु हो गई। इसके अलावा तरह कोरांव महुली गांव में 58 वर्षीय राम मूरत मिश्रा (58), भगेसर गांव में बकरियां चराने गए 15 साल के रामराज के अलावा 11 साल के पुष्पेंद्र कुमार की बिजली गिरने से मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि नवाबगंज में सरांय दादन गांव की रहने वाले 17 साल की रंजना , सुल्तानपुर निवासी 18 वर्षीय आरती सरोज की बिजली गिरने से मृत्यु हो गई, जबकि जसरा इलाके के रेरा गांव में केवटान बस्ती निवासी विमलेश 18 वर्षीय कुमार बिंद की मृत्यु हो गई।

उन्हेंने बताया कि इसी तरह करछना के रोकडी गांव निवासी 55 वर्षीय त्रिभुवन नाथ पटेल , शंकरगढ़ इलाके में करिया कला निवासी 56 वर्षीय कामता प्रसाद सिंह , बारा इलाके के केवटान पुरवा निवासी 18 वर्षीय हरिश्चंद्र , होलागढ़ क्षेत्र में गोड़वा कमालपुर गांव निवासी 20 वर्षीय संगीता पटेल की बिजली गिरने से मृत्यु हो गई।इसके अलावा मऊआइमा में नौगिरा गांव निवासी 61 वर्षीय कमला देवी व कौंधियारा में 58 साल के कृष्णानंद भी बिजली गिरने से मृत्यु हो गई।

Also Read मध्य प्रदेश :: गुलाबी ठंड में प्रदेश की सियासत गर्म

पुलिस के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से पीड़ित परिजनों को आर्थिक सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि इन घटनाओं में सात लाेग गंभीर रुप से झुलस गये जिन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

जारी वार्ता

Recent News

Follow Us