थाने में लगी शराबियों की पंगत , कार-ओ-बार पर पुलिस सख्त

थाने में लगी शराबियों की पंगत , कार-ओ-बार पर पुलिस सख्त

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर की पुलिस इस समय शराबियों का सुरूर नहीं चढ़ने दे रही। कानपुर पुलिस रात्रि में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब पीने वालों पर सख्त एक्शन में है। बीती रात्रि कल सड़कों पर शराब का सुरूर चढ़ाई था कि एक्टिव प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए। सबका नशा उतार

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर की पुलिस इस समय शराबियों का सुरूर नहीं चढ़ने दे रही। कानपुर पुलिस रात्रि में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए शराब पीने वालों पर सख्त एक्शन में है। बीती रात्रि कल सड़कों पर शराब का सुरूर चढ़ाई था कि एक्टिव प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए। सबका नशा उतार दिया। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक बार फिर कार-ओ-बार अभियान चलाया। इस अभियान के तहत शराबियों की आफत आन पड़ी जो नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कार के अंदर या तो फिर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीते पकड़े गए।

पुलिस ने बीती रात्रि सर आप का सुरूर चढ़ा रहे 61 लोगों को पकड़ा एवं कार्रवाई कर और हिदायत देकर छोड़ दिया। कानपुर नगर के फजलगंज एवं नजीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत कल शराब का सुरूर चढ़ाने वालों की आफत आन पड़ी। सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन कर रहे लोगों को पुलिस ने थाने में जमा किया तो ऐसा लगने लगा कि मानो थाने में किसी का प्रवचन चल रहा हो और सभी बैठकर आराम से सुन रहे हो। पुलिस ने फिलहाल पकड़े गए सभी आरोपियों का चालान कर हिदायत देकर छोड़ दिया।

Recent News

Follow Us